तीन तलाक़ अब है अपराध, पीड़िता के पति को भेजा नोटिस
पटना : पति कहता था- छोटे कपड़े पहनो और शराब पीओ, नहीं मानी पत्नी तो दे दिया तीन तलाक। जी हां ये मामला सामने आया है सुबे के राजधानी पटना से। पीड़ित महिला ने दावा किया है कि शराब न पीने और जींस न पहनने के कारण पति ने तीन तलाक दे दिया।
महिला ने कहा कि पति मॉडर्न बनने और अलग-अलग तरह के ड्रेस पहनने की बात करता था। लेकिन, उनके इनकार करने पर पति ने तीन तलाक दे दिया।
YOU MAY ALSO LIKE : 10 killed, 16 missing after fierce typhoon pounds Japan – https://www.khaleejtimes.com/international/rest-of-asia/ten-killed-16-missing-after-fierce-typhoon-pounds-japan
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पीड़ित महिला ने कहा, ‘वर्ष 2015 में मेरी इमरान मुस्तफा से शादी हुई। शादी के कुछ ही दिन बाद हम दिल्ली चले गए। कुछ महीनों बाद पति ने कहा कि तुम भी शहर की अन्य मॉडर्न लड़कियों की तरह रहो। वह चाहते थे कि मैं छोटे कपड़े पहनूं, नाइट पार्टी में जाऊं और शराब पीऊं। जब मैं इससे इनकार करती तो वह रोज मुझे पीटा करते थे।
ये भी पढ़ें : बिहार में शांति बनाए रखने के लिए भगवान हनुमान हिरासत में! – https://khabar.ndtv.com/news/bihar/lord-hanuman-in-police-custody-for-maintaining-peace-in-bihar-2115971/amp/1
वर्षों तक प्रताड़ित करने के बाद दिया तीन तलाक : पीड़िता ने कहा, ‘इसने वर्षों तक प्रताड़ित करने के बाद पति ने कुछ दिन पहले मुझे घर छोड़कर जाने के लिए कहा जब मैंने इनकार किया तो उसने तीन तलाक दे दिया।’ पीड़ित महिला ने इस संबंध में राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला आयोग ने पीड़िता के पति को नोटिस भी भेजा है।
महिला आयोग ने भेजा नोटिस : बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा दिलमणि मिश्रा ने कहा ‘पति पीड़िता को प्रताड़ित किया करता था। दो बार उसने जबरदस्ती एबॉर्शन भी करा दिया। हमने इस केस में स्वत: संज्ञान लिया है। एक सिंतबर को पति ने ट्रिपल तलाक दिया। हमने इस मामले में आरोपी को नोटिस भेजा है और जल्द ही उसे तलब करेंगे।
YOU MAY ALSO LIKE : Amit Shah, Once Accused in Fake Encounter Cases, Chief Guest at Rights Body Event – https://thewire.in/rights/amit-shah-once-accused-in-fake-encounter-cases-chief-guest-at-rights-body-event/amp/#referrer=https%3A%2F%2Fwww.google.com&_tf=From
तीन तलाक अब अपराध : एक अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर बाद मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2019 कानून का रूप ले लिया है। इसे तीन तलाक निरोधक कानून के तौर पर भी जानते हैं। इसके तहत तीन तलाक को अपराध करार दिया गया है और दोषी पाए जाने पर तीन साल की सजा भी हो सकती है। सभार न्यूज़ 18.
ये भी पढ़ें : तीन तलाक बिल के विरोध में मुस्लिम महिलाओं का उमड़ा जन सैलाब