• रविवार देर शाम हुई थी दुर्घटना देर रात आईसीयू में भर्ती उपरांत इलाज के क्रम में हुई मौत

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सहरसा – सिमरी बख्तियारपुर मार्ग में हुसैनचक के निकट सिमरी – द्वारिका रोड में रघुनी हॉल्ट के पास रविवार शाम हुई दुर्घटना में घायल अधैड़ की रविवार देर रात इलाज के क्रम में मौत हो गई.

मृतक के घर लगी ग्रामीणों की भीड़

जिसके बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है। वही पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। शव गांव पहुंचते ही परिजनों सहित आसपास के लोगों में गम छा गया।

ये भी पढ़ें : तैलिक साहू सभा की ये महिला नेत्रीयां एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट को कर रही गोलबंद

ग्रामीण सह महखड़ पैक्स अध्यक्ष रंजीत यादव ने बताया कि मृतक को एक बेटा और दो बेटी है बेटा वर्तमान में दिल्ली में मजदूरी कर जीवन – यापन करता है.पिता की मौत की सूचना बेटे को दी गई है.जो दिल्ली से घर के लिए निकल चुका है। उसके पहुंचने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शव के पास रोते बिलखते परिजन

यहां बताते चलें कि रविवार देर शाम सिमरी से हुसैनचक जा रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर रघुनी हॉल्ट के पास पलट गई। जिसमे ट्रेक्टर पर सवार एक अधेड़ योगेंद्र यादव ट्रेक्टर के अंदर दब गया। वही घटना के तुरंत बाद ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें : सहरसा में युवक की गोली मार हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

वही घटना की सूचना पर बख्तियारपुर थाना के एएसआई अम्बिका शर्मा ने दल – बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रैक्टर के नीचे दबे अधेड़ को बमुश्किल निकाला और आनन – फानन में सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया था।

इधर घटना की सूचना पर घायल के परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर की इलाज में लापरवाही को देख हंगामा किया था जिसके बाद इलाज में तत्परता आई.हालांकि घायल की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सहरसा रैफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : तेज रफ्तार ट्रेक्टर पलटने से वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी,आईसीयू में भर्ती

सहरसा में एक नीजी क्लिनिक में इलाज किया जा रहा था जहां काफी कोशिश के बावजूद उसे नहीं बचाया जा सका देर उसने अंतिम सांस लिया।