• बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से गत दिनों एक रात पांच बाइक व एक पम्प सेट की हुई थी चोरी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : पुलिस दबिश की बजह से बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बदिया गांव से गत दिनों चोरी की गई पांच बाइक व एक पम्प सेट में से पांचों बाइक अबतक लावारिस हालत में बरामद कर लिया गया है.

हालांकि पुलिस ने अबतक अज्ञात चोर का पता लगाने में कामयाब नही हो पाई है वहीं पम्प सेट बरामद नहीं हुआ है.पुलिस ने रविवार को सिमरी पंचायत के द्वारिका नहर के समीप से तीन बाइक लावारिस हालत में बरामद किया था.

ये भी पढ़ें :- फर्जीवाड़े को छुपाने के लिए एचएम ने दर्ज कराई चोरी की प्राथमिकी

वही मंगलवार को भी दो अन्य बाइक बरामद हो गया है इस बार दो बाइक सिमरी बख्तियारपुर-हुसैनचक सड़क मार्ग से लावारिस हालत में बरामद किया गया है। बख्तियारपुर पुलिस के दरोगा अरविंद कुमार मिश्र ने ये बरामदगी की है.

ये भी पढ़ें :- सिमरी बख्तियारपुर के इस गांव से एक ही रात पांच बाइक सहित पम्पसेट की हुई चोरी

थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लगातार पुलिस छापेमारी कर रही थी वही विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान भी चला रखा था साथ ही समीपवर्ती क्षेत्र में भी अन्य थानों से सहयोग लिया जा रहा था.

ये भी पढ़ें :- चोरी की बाईक खरीद-बिक्री करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

इसी सब की बजह से दो दिनों में विभिन्न दो स्थानों पर बाइक छोड़कर दिया गया.जल्द पुलिस इस चोर गिरोह का पर्दाफाश कर चोरी की पुरी घटना का उद्भेदन कर सभी चोरों की गिरफ्तारी कर लेगी.

यहां बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व बदिया गांव से कुल पांच मोटरसाइकिल और होण्डा पंप सेट की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी. जिसे लेकर जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह कुशवाहा के भाई रविद्र सिंह ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़ें :- इधर सब मेला देखने में व्यस्त रहे उधर ज्वेलर्स दुकान में हो गई लाखों की चोरी

जिसके बाद से लगातार चोरी की गई मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु निरंतर छापेमारी की जा रही थी. बढ़ती पुलिस दबिश के कारण अज्ञात चोर रविवार की सुबह द्वारिका नहर के पास तीन मोटरसाइकिल को लगाकर फरार हो गया था और रविवार की देर शाम बची चोरी की दो बाइक को हूसैनचक-द्वारिका सिमरी सड़क मार्ग सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गया. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लावारिस हालत में बरामद कर लिया.