बिना नं की सीडी डीलक्स चोरी की बाईक बरामद, पुछताछ जारी 

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

बख्तियारपुर थाना पुलिस ने एसपी सहरसा द्वारा चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत रविवार अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है। 


गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक चोरी की बाइक बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पुछताछ शुरू कर दिया है। 

थानाध्यक्ष रणबीर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तरियामा पंचायत के लगमा गांव निवासी मो क्याम एक चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में है। एसआई निजामुद्दीन ने पुलिस बल के साथ उसके घर पर छापेमारी कर धड़ दबोच लिया। 


पुलिस के द्वारा पुछताछ के क्रम में पता चला कि वह चोरी की बाइक खरीद बिक्री का काम करता था। बाइक लिफ्टर गिरोह से तालुक रख यह व्यक्ति सस्ते दामों में मोटरसाइकिल खरीद दो चार दिन अपने चढ़ने के बाद उसे बेच देता था। 

पुलिस बरामद बिना नंबर की बाइक का पता लगा रही है वह कहां से चोरी या छीनी गई है वहीं इसके ताल्लुकात किस किस बाइक लिफ्टर गिरोह से जुड़े इस बात का पता लगा रही है।