निजी नर्सिंग होम में चल रहा ईलाज, पुलिस को घटना की जानकारी ही नहीं
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव में रविवार की रात गांव में हो रहे एक शादी समारोह में चलाई जा रही गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव में रविवार की रात गांव में हो रहे एक शादी समारोह में चलाई जा रही गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को आनन फानन में इलाज के लिए सहरसा के एक बड़े निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां दो दिनों से वह जख्मी मौत और जिन्दगी की जंग लड़ रहा है।
गोली लगे जख्मी व्यक्ति गोसपुर गांव निवासी राजेंद्र यादव का पुत्र मुन्ना कुमार है इलाजरत मुन्ना ने मीडिया कर्मियों को बताया कि रविवार को गांव में एक शादी समारोह था हम भी वहा थे खुशी में गोली फायर की जा रही थी कि अचानक एक गोली मुझे लग गई। गोली लगते ही वह वहां गिर गया।गोली किसने चलाई यह वह ना तो समझ सका ना ही देख पाया।
सबसे आश्चर्यजनक बात यह है जब इस संबंध में सलखुआ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश से जानकारी ली गई तो उन्होंने किसी प्रकार के इस संबंध में जानकारी होने से साफ इंकार कर दिये !