डीसी इंटर कालेज के मैदान पर महबूब अली कैसर के पक्ष में एनडीए की सभा

मंत्री महाचन्द्र प्रसाद, एमएलसी नवल किशोर यादव, सम्राट चौधरी सहित अन्य रहे मौजूद

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के डीसी इंटर कालेज मैदान पर तीसरे चरण के प्रचार अभियान के अंतिम दिन केन्द्रीय मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान, मंत्री महाचन्द्र प्रसाद, एमएलसी नवल किशोर यादव, सम्राट चौधरी की चुनावी सभा आयोजित की गई।

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के एनडीए गठबंधन के लोजपा पार्टी प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर के समर्थन में आयोजित इस सभा को सम्बोधित करते हुए रामविलास पासवान ने उपस्थित लोगों को कहा कि खगड़िया लोकसभा में महागठबंधन के प्रत्याशी उधार का कन्डीडेट है। राजद, यादव-यादव करता है लेकिन इस लोकसभा में यादव का टिकट काट उधार का प्रत्याशी उतार दिया।

ये भी पढ़ें : खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के इस विधानसभा में चार बजे शाम तक ही होगा मतदान

उन्होंने कहा कि एनडीए में यादव नही है बहुतों यादव है एनडीए के सभी यादव नेताओं का नाम गिना उन्होंने लालू यादव पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया।

पुल-पुलिया, सड़क, बिजली के साथ रेल मार्ग से भी अब दियारा क्षेत्र जुड़ने जा रहा है। खगड़िया से कुशेश्वरस्थान स्थान रेल का काम चल रहा है जल्द यहां रेल गाड़ी दौड़ने लगेगी। हमलोग जात-पात की राजनीति नही करते है। हम विकास की बात करते है। हम उस घर मे दिया जलाने चले है जिस घर मे सदियों से अंधेरा है।

ये भी पढ़ें : खगड़िया लोकसभा 2019 : लालू के मुनिया व नीतीश के पचपनियां में होगी सीधी टक्कर

5 साल में 1 करोड़ 40 लाख गरीबों का मकान बना है। हर गरीब को पक्का मकान दिया जाएगा। हर घर मे बिजली, हर घर मे गैस पहुचा दिया। हर घर मे शौचालय दिया गया है। गरीब लोगों को इलाज के 5 लाख रुपये एक साल में दिया जा रहा है। किसान को हर साल छह हजार रुपये दिया जा रहा है। पूरे देश मे 81 करोड़ लोगों को 2 रुपये किलो गेहू एव 3 किलो चावल दे रहा है। 15 करोड़ जाली राशनकार्ड के पकड़े है।

सभा को बिहार सरकार के मंत्री महाचन्द्र प्रसाद ने संबोधित करते हुए बिहार में एनडीए की आंधी चल रही है। मोदी की सरकार में देश आगे बढ़ रहा है। आगे भी मोदी सरकार को दुबारा सत्ता में लाने के लिए खगड़िया लोकसभा प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर को वोट देने की अपील की।

ये भी पढ़ें : चुनाव की बजी रणभेरी : किसके सिर सजेगा खगड़िया M.P का ताज

सभा को एमएलसी नवल किशोर यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार को दुबारा सत्ता में लाने की जरूरत है देश ही नहीं विश्व के मानचित्र पर भारत का नाम रौशन मोदी सरकार ने करने का काम किया है।

भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपको तय करना है कि केन्द्र में किसकी सरकार बनाना है। 70 साल में पिछड़े, ओबीसी, दलित की चिंता किसी ने नहीं किया सिर्फ मोदी सरकार ने किया। सवर्ण गरीब को आरक्षण देने का काम मोदी सरकार ने किया है इसलिए उनको दोबारा सत्ता में लाने के लिए एनडीए प्रत्याशी महबूब अली कैसर को जीताने की अपील की।

जदयू नेता बिपीन गुप्ता की अध्यक्षता व भाजपा नेता संजीव भगत के संचालन में आयोजित सभा में अबू ओशामा, सरिता पासवान, आशुतोष झा, बिनय पासवान, उपेन्द्र कुशवाहा, अशोक शर्मा, रणजीत राय, सोनू कुमार, अनील भगत, मो मोजाहिर आलम, रौशन राज बादशाह, दिनेश शर्मा, रमेश सिंह, भगवान झा, पवन यादव, संजय पासवान, प्रदीप पासवान, श्याम भारती, सुधीर सिंह कुशवाहा, चन्देश्वरी मेहता, मो मोद्दसीर आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।