- इंटर परीक्षा में भी इसके दुसरे ब्रांच सक्सेस प्वाइंट के छात्रों ने शत प्रतिशत मारी थी बाजी
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) : ब्रजेश भारती की रिपोर्ट : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा रिकॉर्ड 38 दिनों में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर वाहवाही बटोरी बल्कि परिणाम भी गत वर्ष की तुलना में बहुत अच्छा दिया।
https://nirmalaclasses.business.site/
जिले में कई छात्रों ने जिला टॉपर में अपनी जगह बना जिले का नाम रौशन किया है। इसी कड़ी में सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत के हटियागाछी स्थित निर्मला क्लासेज के शत प्रतिशत छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में बाजी मारी है। इस संस्थान के पचास छात्रों ने परीक्षा में शामिल हुआ और सभी छात्र उत्तीर्ण हुए जिनमें 90 प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी में पास किया।
ये भी पढ़ें : Bihar Board 12th result : सक्सेस प्वाइंट के शत-प्रतिशत छात्रों ने मारी बाजी
डायरेक्टर ईजिनियर मुकुंद भगत ने बताया कि ध्रुव कुमार ने सबसे अधिक 432 अंक ला सेंटर में टाप किया है। वहीं मो आमीर हमजा 412, मो कैफ 400 सौ अंक, सौरभ कुमार 390, कृष्णा कुमार 389, रमन कुमार भगत 377 अंक ला संस्थान का नाम रौशन किया है।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी हमारे यहां से पढ़े छात्रों ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त किया था निरंतर हमारी संस्थान आगे बढ़ रही है। इंटर की परीक्षा में भी हमारे दुसरे ब्रांच सक्सेस प्वाइंट के छात्रों ने बाजी मारी थी। हम सिमित संसाधन में अच्छी शिक्षा देने का माद्दा रखते हैं।
ये भी पढ़ें : कौमी एकता की मिसाल कायम कर शबा खान,दे रही है योग की शिक्षा
जिसकी वजह हमारे यहां पढ़ाने वाले योग्य शिक्षक व शिष्टाचार सहित कई बिन्दु है। आज भेड़ बकरी की तरह कोचिंग सेंटर खुले हैं या फिर खुल रहे हैं। लेकिन गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सभी जगह नहीं मिल पा रही है। डायरेक्टर भगत ने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना की है।
नीचे लिखें लिंक पर क्लिक कर जानें निर्मला क्लासेज को :- ?
https://local.google.com/place?id=18193395992137412411&use=srp