पतरघट, काशनगर, चिड़ैया, बलवाहाट, बनमा-ईटहरी, बैजनाथपुर अब कहलाएगा थाना
- विभिन्न स्थानों पर एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी ने किया उद्घाटन
ब्रजेश की बात टीम : सहरसा जिले जिले के छह ओपी पतरघट, काशनगर, चिड़ैया, बलवाहाट, बनमा-ईटहरी, बैजनाथपुर अब थाना के रूप में स्वतंत्र होकर काम करेंगे, अब यहां एफआईआर से लेकर थाने को मिलने वाली सभी सुविधाएं मिलने लगेगी। सभी छह उत्क्रमित थानों का एसपी हिमांशु सहित व अन्य अधिकारियों ने रविवार को इसका उद्घाटन किया।
पतरघट ओपी : सहरसा एसपी हिमांशु ने रविवार को पतरघट ओपी का थाना में अपग्रेडेशन होने के बाद इसका उद्घाटन किया। करीब 31 साल बाद पतरघट को थाना का दर्जा मिला है। रविवार को थाना का दर्जा मिलते ही लोगों में खुशी व्याप्त हो गया।
ये भी पढ़ें : एसटीएफ व जिला पुलिस की कार्रवाई में 25 हजार इनामी टॉप-10 बदमाश गिरफ्तार
गार्ड ऑफ ऑनर के बाद थाना का उद्घाटन करते एसपी हिमांशु ने कहा कि पतरघट ओपी का बड़ा क्षेत्र रहने एवं जिला का सीमावर्ती क्षेत्र रहने के कारण अतिसंवेदनशील व अपराधिक मामलों के लिए चर्चा में रहा करता था। थाना का दर्जा मिलने से अपराधिक घटनाओं में कमी होगी। थाना बनने से संसाधन की कमी नहीं रहेगी। एफआईआर करने की शक्ति रहेगी। पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी।
ये भी पढ़ें : 50 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा सहरसा पुलिस के हत्थे
उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को निर्भीक व निष्पक्षता से कार्य करने, अपराधिक घटनाओं में कमी एवं आमलोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मौके पर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, सहायक थानाध्यक्ष बरूण कुमार शर्मा, पुअनि कमलेश कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, दयानंद सिंह, नीरज कुमार पासवान, मदन पडित, मनोज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
काशनगर : पंचायत सरकार भवन में संचालित 1967 में स्थापित काशनगर ओपी का रविवार को एसपी हिमांशु ने थाना बनने पर उद्घाटन किया। एसपी ने कहा कि थाना बनने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहुलियत होगी। मामला दर्ज कराने से लेकर कांड का निष्पादन, चार्जशीट पदाधिकारियों के द्वारा यहीं से किया जाएगा। अब सोनवर्षा राज थाना जाने की जरूरत नहीं पड़गी।
ये भी पढ़ें : सहरसा पुलिस ने अपहृत को बरामद करते हुए पांच बदमाश को किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित होनी चाहिए। एसपी ने वृक्षारोपण भी किया। मौके पर बख्तियारपुर पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर मो. सुजाउद्दीन, सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार, बसनही थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, काशनगर थानाध्यक्ष चंन्द्रजीत प्रभाकर, मुखिया प्रवेन्द्र सिंह कुमकुम, पूर्व प्रमुख रणधीर कुमार राकेश, सरपंच प्रकाश मेहता, आजाद किशोर बबलू, रमण यादव, मो फरीद, धीरज कुमार पंकज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
बैजनाथपुर : बैजनाथपुर पुलिस शिविर को थाना का दर्जा मिलने के बाद रविवार को सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अब बैजनाथपुर थाना हो गया है। यहां लोगों व पुलिस प्रशासन को काफी सुविधा मिलने लगेगी। मौके पर बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार, सौरबाजार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, टीओपी एक प्रभारी विक्की रविदास, मुखिया हरिनंदन सादा, मुखिया संजीत साह, कमलेश्वरी प्रसाद यादव, अमर यादव, रामदेव पासवान, श्रवण पोदार, अरुण कुमार पंकज कुमार यादव, नवल यादव, अवधेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
बलवाहाट : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अन्तर्गत आने वाले बलवाहाट ओपी को थाना में परिवर्तित किये जाने को लेकर मुख्यालय डीएसपी एजाज हाफिज मानी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, बलवाहाट थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
वहीं मौके पर मुख्यालय डीएसपी ने थाना क्षेत्र वासियों से कहा कि अब बलवाहाट ओपी को थाना का दर्जा मिल जाने से सिमरी बख्तियारपुर थाना नहीं जाना पड़ेगा। आम लोगों की सहूलियत होगी पहले एफआईआर के लिए बख्तियारपुर जाना पड़ता था, अब यह सुविधा बलवाहाट थाना को भी मिलेगी।
ये भी पढ़ें : युवक की हत्या करने पहुंचें बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ किया घर में बंद
पहले थाना अध्यक्ष बनें कुलवंत कुमार ने बताया कि मेरे कार्यकाल में थाना का दर्जा मिला, यह मेरे सौभाग्य की बात है। अब हम लोगों की और सहूलियत हो जाएगी। इस मौके पर रामोतार यादव, मौसम यादव, अनिल यादव, जितेंद्र राय, रमेश राय सहित अन्य लोग मौजूद थे।
चिड़ैया : रविवार को पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर स्थित चिड़ैया ओपी का थाना में अपग्रेडेशन होने के बाद इसका उद्घाटन सहरसा साइबर डीएसपी अजित कुमार फीता काट किया। चिड़ैया ओपी सलखुआ थाना से अलग मूल थाना में परिवर्तित हो जाने से अब सलखुआ थाना पर निर्भरता खत्म हो जाएगा।
उद्घाटन के मौके पर साइबर डीएसपी अजित कुमार कहा कि पहले यह अनुमंडल क्षेत्र में ओपी के रूप में कार्य कर रहा था। लेकिन अब इसे थाना का दर्जा दे दिया गया है। उन्होंने कहा दियारा में अपराध और अपराध नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल और पदाधिकारी तैनात किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भौगोलिक रूप से यह क्षेत्र दुर्गम है। अब जब यह थाना बन गया है तो यहां थानों वाली सभी सुविधाएं मिलने लगेगी जिससे बेहतर पुलिसिंग देखने को मिलेगा।
इस मौके पर सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार, अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सहनी, पुअनि गोविंद नारायण झा, कमलेश सिंह यादव, दीपक कुमार सिह, जिप सदस्य अनिल भगत, एनएसयूआई नेता मुरारी यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
बनमा-ईटहरी : सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बनमा इंटहरी ओपी को अपग्रेड कर थाना का दर्जा मिल गया है। रविवार को थाना का विधिवत उद्घाटन मुख्यालय डीएसपी एजाज हफीज मानी, थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार, जदयू नेता सह पूर्व प्रमुख रमेश चंद्र यादव, रोहित यादव, मुखिया मुकेश शर्मा तथा पवन कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी ने कहा थाना का दर्जा मिलने से स्वतंत्र रूप से हर कामकाज अब यही होगा। थाना का दर्जा मिलने से लोगो में खुशी है। वहीं जदयू नेता रमेश चंद्र यादव ने कहा कि बड़े भाई सांसद दिनेशचंद्र यादव के अथक प्रयास से बनमा ईटहरी को प्रखंड का दर्जा मिला था। अब बनमा ईटहरी ओपी थाना बन गया है यह बहुत खुशी की बात है। इस मौके पर एसआई भीम राम, राजकिशोर यादव, मो शाहिन आलम, मेराज आलम, रंजीत कुमार, मिथुन कुमार, बदरी यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
चलते चलते ये भी देखें : सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त इस स्कूल के बच्चों ने ऐसा प्रदर्शनी लगाया कि आप देख हो जाएंगे हैरान…! देखें एक्सक्लूसिव वीडियो रिपोर्ट…!