जिला के टॉप-5 अपराधियों की सूची में शामिल हैं गिरफ्तार बदमाश

सहरसा से अनिल वर्मा की रिपोर्ट : जिला के टॉप 5 बदमाशों की सूची में शामिल और 50 हजार का इनामी अपराधी जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरघट ओपी के भजनपट्टी निवासी नागेश्वर यादव के पुत्र ललन यादव को गुप्त सूचना पर सहरसा पुलिस ने सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

गुरूवार को सहरसा एसपी हिमांशु ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ललन यादव की गिरफ्तारी की जानकारी साझा किया है। उन्होंने बताया कि ललन यादव की गिरफ्तारी सुपौल जिला के पिपरा थानां क्षेत्र से की गई है। इस अपराधी पर लूट, हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। यह अपराधी पतरघट थाना का वांटेड अपराधी था। इस पर 50 हजार का इनाम भी रखा गया था।

एसपी ने बताया ललन यादव के संबंध में सूचना प्राप्त हुई कि यह सुपौल क्षेत्र में देखा जा रहा है। साइबर डीएसपी अजित कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी फिर इस पर निगरानी रखी गई। जैसे ही इसके ठिकाने की सूचना मिली, स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया। टीम में पतरघट ओपी थाना अध्य्क्ष अजय पासवान और डीआईयू की टीम भी शामिल थी। टीम में शामिल सभी लोगों को पुरस्कृत भी किया जाएगा

ललन यादव का अपराधिक इतिहास – सौरबाजार (पतरघट ओपी) थाना कांड सं.-219/22 दिनांक-29.04.2022 धारा341/323/307/379 /504/506/34, एवं 27 आम्र्स एक्ट एंव प्रतिवर्तित धारा 302 भादवि। सौरबाजार (पतरघट ओपी) थाना कांड सं.-248/11 दिनांक-12.09.2011 धारा-392 भादवि। सौरबाजार (पतरघट ओपी) थाना कांड सं.-593/22 दिनांक-30.10.2022 धारा-341/323/307/379/384/504/506/34 भादवि। मुरलीगंज थाना कांड सं.-2693/09 दिनांक-09.08.2009 धारा 394/411 भादवि। मधेपुरा कांड सं.-307/11 दिनांक-24.09.2011 धारा-392/411 भादवि।

टीम जिसने ललन यादव को किया गिरफ्तार : पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार, प्रभारी जिला आसूचना इकाई, पुनि रामाशंकर, जिला आसूचना इकाई, पुनि अजय पासवान, ओ०पी० अध्यक्ष, पतरघट ओपी, पुअनि वरूण कुमार शर्मा पतरघट ओपी, पुअनि निरज कुमार पतरघट ओपी, सिपाही अमर कुमार सिंह, रजनीश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, सुधीर कुमार, चालक सिपाही अनुपम कुमार शामिल रहे।