पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर स्कूल के डायरेक्टर पर दर्ज कराया केस
  • बलवाहाट ओपी क्षेत्र के आवासीय नेशनल पब्लिक स्कूल का मामला

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती – इन दिनों छात्रों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी रखने वाले शिक्षक बेहरम हो रहें हैं। शिक्षक की पिटाई से कई जगह छात्र की मौत तक भी हो चुकी है लेकिन उसके बावजूद बेहरम शिक्षक नहीं चेत रहे हैं।

पीड़ित छात्र

ताज़ा हॉस्टल में रह रहे एक वर्ग तीन के छात्र की मामूली बातों को लेकर इतनी पिटाई की गई कि किसी पत्थर दिल इंसान का भी कलेजा दहल जाए। पिटाई से जख्मी 11 वर्षीय छात्र को पिता के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज उपरांत घर भेज दिया गया। इस संबंध में पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर स्कूल के डायरेक्टर पर केस दर्ज कराया है।

क्या है पुरा मामला : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट ओपी क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत के भवदेवा, बैडी गांव निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष फुलेश्वर यादव के पुत्र परितोष कुमार करीब तीन साल से सरोजा पंचायत के नवटोलिया स्थित आवासीय नेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रावास में रह कर पढ़ाई करता है। इस दौरान 17 सितंबर व 25 सितंबर को किसी बात को लेकर छात्र की पिटाई स्कूल के डायरेक्टर बिक्रम गुप्ता उर्फ बंटी के द्वारा की गई। लेकिन इस बात की जानकारी अभिभावक को नहीं दिया।

इसी स्कूल के हॉस्टल में रहता है छात्र

दुर्गा पूजा में छुट्टी के बाद छात्र को लाने पहुंचा पिता : बतौर छात्र परितोष के पिता फुलेश्वर यादव ने बताया कि जब वह गुरुवार को स्कूल अपने पुत्र को दुर्गा पूजा में छुट्टी के लिए घर ले जाने के लिए आया तो उसे पुत्र से मिलने देने में आनाकानी की गई तो उसे कुछ अनहोनी की आशंका हुई। दबाव देने पर उसे पुत्र परितोष से मिलने दी गई। फुलेश्वर यादव ने बताया कि जब पुत्र की स्थिति देखी तो उसके होश उड़ गए।

ये भी पढ़ें : दरोगा बाबू को पता नहीं बताना मजदूर युवक को पड़ा महंगा, कर दी पिटाई

तत्काल वहां से लेकर उसे अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में भर्ती कराया। छात्र ने पिता को पिटाई की सारी दास्तां से अवगत कराया तो इस बात कि शिकायत स्कूल के डायरेक्टर से की गुई तो उल्टे उसे धमकी दी गई। उसके बाद उसने इस बात कि लिखित शिकायत बलवाहाट ओपी पुलिस को दी।

स्कूल का डायरेक्टर बिक्रम गुप्ता उर्फ बंटी, इसी पर लगा है पिटाई का आरोप

पिता फुलेश्वर यादव ने बताया कि छात्र ने उसे बताया कि स्कूल में एक कमरा है जिसमें किसी को जाने की इजाजत नहीं है वह भुलवश उस कमरे में चला गया जहां डायरेक्टर बिक्रम गुप्ता को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। डायरेक्टर को इस बात का डर था कि कहीं छात्र इस बात कि जानकारी किसी अन्य को ना दे दे इसलिए उसकी इतनी पिटाई की गई है वह मरन्नासन स्थित में पहुंच गया।

ये भी पढ़ें : लूटपाट करने आए एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ कर दी पिटाई, वीडियो वायरल

पिटाई बाद ना तो इसका इलाज़ कराया गया ना ही इस की जानकारी अभिभावक को दी गई। सिर्फ स्कूल में ही एक कमरे में बंद कर उसे सिर्फ पिटाई वाले स्थान पर बर्फ से सेंक छोड़ दिया गया। फुलेश्वर यादव ने बताया कि स्कूल में कई अनैतिक कार्य होते हैं। जब मेरा पुत्र देख लिया तो उसकी इतनी पिटाई की गई उसकी मौत हो जाए‌। यह संयोग है कि वह बच गया।

पीड़ित छात्र अपने पिता के साथ

इस संबंध में जब स्कूल के डायरेक्टर बिक्रम गुप्ता उर्फ बंटी से पुछा गया तो उन्होंने सभी प्रकार के आरोप को झुठा व बेबुनियाद बताया। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई के लिए बलवाहाट ओपी पुलिस को निर्देशित किया गया है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : मैं खुश नहीं हूं, शांति चाहिए’, 30 साल की मॉडल ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में मांगी माफी