कोरोना काल के बाद हो रहे जलाभिषेक को लेकर उमड़ेंगे श्रद्धालु
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल कार्यालय वैश्म में प्रसिद्ध बाबा नगरी मटेश्वर धाम में श्रावणी मेला को लेकर प्रशासनिक अधिकारी एवं न्याय समिति सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित किया गया। जिसमे श्रावणी मेला की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर एसडीओ अनिशा सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस इस बार श्रद्धालुओ की सुविधा का विशेष ख्याल जाएगा। सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार श्रावणी मेला मे मास्क। लगाकर श्रद्धालु बाबा मटेश्वर को जलाभिषेक एवं आराधना करेंगे।
ये भी पढ़ें : जिस जगह हुआ था मटेश्वर महोत्सव उस जमीन का कर लिया गया अतिक्रमण
परिसर मे श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए मेडिकल टीम, पर्किंग की भी व्यवस्था रहेगी। जगह – जगह लाइटिंग, फायर ब्रिगेड की टीम, प्राइवेट डॉक्टर स्वास्थ सुविधा के लिए, चलंत शौचालय, एंबुलेंस की भी व्यवस्था किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : मटेश्वरधाम में चढ़ावा के 50 रूपए बंटवारे को लेकर आपस में भिड़े पंडा, कई जख्मी
बैठक में मटेश्वर धाम मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव ने कहा कि मुंगेर के छर्रापट्टी से जल लेकर श्रद्धालु बाबा के द्वार आते है, इस दौरान रास्ते मे रौशनी और सुरक्षा की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए खगड़िया जिला प्रशासन से बात करे। ताकि श्रद्धालुओ को दिक्कत ना हो।
ये भी पढ़ें : संसारिक त्रि-नेत्र के निगेहबानी में अब होगा मटेश्वर बाबा का जलाभिषेक
उन्होंने कहा कि इस बार अधिक भीड़ रहेगी चुंकि कोरोना काल के बाद पहली बार जलाभिषेक को लोग आएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक एवं जन मानस के सहयोग से ही श्रावण मेला सही रूप से सम्पन्न हो पाएगा। इसके साथ – साथ जगह – जगह बैरिकेटिंग भी कराई जाये। इस मौके पर सीओ रणजीत कुमार, मुन्ना भगत, जगधर यादव, सतनारायण राय सहित अन्य मौजूद थे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : Raksha Bandhan Date 2022: कब है रक्षा बंधन? राखी बांधने के लिए बहनों को मिलेगा इतना समय