दो माह पहले पति ने की थी दुसरी शादी, पहली पत्नी को है दो पुत्र
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : दो पत्नियों के बीच फंसे पति पर दूसरी पत्नी के परिजनों द्वारा पंचायत बैठाना महंगा पड़ गया, उसने पंचायत होने के दौरान ही ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया कि अब वह इस दुनिया को सदा के लिए अलविदा कह बहुत बड़ा सवाल समाज के सामने छोड़ गया।
मामला सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कनरिया ओपी के धनुपरा पंचायत के वार्ड दस का बताया जा रहा है। यहां के रहने वाले जवाहर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार सिंह ने फांसी लगाकर जान दे दिया। बताया जाता है कि संतोष कुमार सिंह की दो शादी हुई थी। पहली शादी वर्ष 2012 में दरभंगा जिले के उसरी गांव में पूजा कुमारी के साथ हुई थी।
ये भी पढ़ें : हुजूर ! मुझे व मेरी दुधमुंहे बच्चों को बचा लिजिए, मेरा पति मुझे लटका देगा फांसी
दूसरी शादी खगड़िया जिले के गौगरी प्रखंड के गोरैया बथान में अमीषा कुमारी से दो माह पहले हुई थी। पहली पत्नी से संतोष को दो पुत्र 8 वर्षीय बालवीर व 7 वर्षीय दिव्यांशु है। दूसरी शादी के कुछ दिनों बाद ही संतोष फिर से पहली पत्नी के साथ रहने लगा। इस बात पर दुसरी पत्नी व उसके परिजनों को एतराज था।
ये भी पढ़ें : सहरसा : कान में ब्लूटूथ इयर फोन लगा फंदे से लटकता छात्र का शव बरामद
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार संतोष कुमार सिंह पहली पत्नी के साथ रहने के दौरान ही गुरुवार को दुसरी पत्नी के परिजनों द्वारा धनपुरा गांव में एक पंचायत संतोष व उसके परिजनों पर रखा। पंचायत चल रही थी पंचायत में मौजूद सभी लोग दोनों पक्षों की बात पर राय विचार कर रहे थे कि तभी किसी ने आ कर कहा कि संतोष गांव स्थित आरसीसी पुल के समीप बांसवाड़ी में फंदे से झूल गया है।
पंचायत में ही खबर मिलते ही परिजनों व समाज के बीच शौक दौर पड़ी, कुछ लोग घटना स्थल तो कुछ लोग इस घटना के लिए संतोष की दुसरी पत्नी व परिजनों को दोषी मान उस पर हमलावर हो गया, लेकिन स्थानीय कुछ पंचों ने सुझ बूझ का परिचय देते हुए पंचायत में मौजूद दुसरी पत्नी के परिजनों को एक घर में बंद कर मामले की जानकारी ओपी पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : बिजनेस के लिए दो लाख नहीं दिया तो बीबी को घर से निकाला
सूचना मिलते ही कनरिया ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं चिड़ैया ओपी अध्यक्ष रामाशंकर प्रसाद अपने सदलबल के साथ उक्त स्थल पहुंच उग्र भीड़ पर काबू पाते हुए शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें : सहरसा : बीबीसी संवाददाता के बंद पड़े घर में चोरी ने हाथ किया साफ
मृतक के परिवार के सदस्यों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि खगड़िया जिले के गोगरी में की गई दूसरी शादी के बाद उनके परिजनों के द्वारा मानसिक परेशानी करना शुरू कर दिया था। वहीं दुसरी पत्नी के परिजनों का कहना है कि पहली शादी करने के बाद भी दुसरी शादी क्यों किया ?
चलते चलते ये भी पढ़ें : बिहार: जिप सदस्य, पंचायत समिति और मुखिया के कार्यों का हुआ बंटवारा, जानें किसके पास क्या जिम्मेदारी?