घटना के कारणों का खुलासा नहीं, एक को पुलिस ने लिया हिरासत में
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : अनुमंडल अंतर्गत बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के बनमा गांव में देर रात सुप्तावस्था में एक कपड़ा दुकानदार को बदमाशों ने सिर में गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। आनन फानन में परिजनों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है जहां उसकी स्थिति नाजूक बताई जा रही है।
घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है हालांकि सुत्र बता रहे हैं कि वार्ड सचिव चुनाव को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है, वहीं बनमा ईटहरी ओपी पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
स्वजनों ने बताया कि बुधवार की शाम तेलियाहाट बाजार से संतोष अपने कपड़े की दुकान को बंद कर आया और खाना खाने के बाद परोस में एक कार्यक्रम में भाग लेने चला गया। वहां से आने के बाद दरवाजे पर मच्छरदानी लगाकर सो गया। करीब एक बजे रात को एक युवक आया और पिस्टल निकाल गोली चला दिया जो सिर में जा लगी।
जब तक घर के सभी लोग दौड़ कर आया और गोली चलाने वाले को भाग कर पकड़ता वह भाग गया, इस बीच जख्मी संतोष को इलाज हेतू अस्पताल लाया। जहां इलाज चल रहा है। इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सिर में गोली लगी है, सीटी स्कैन किया जा रहा है, स्तिथि गंभीर बनी हुई है इलाज की जा रही है।
वहीं इस संबंध में बनमा ईटहरी ओपी के पुअनि ललन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को पुछताछ हेतू ओपी पर लाकर पुछताछ कर रही हैं। जख्मी व स्वजनों के द्वारा आवेदन आने पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा वैसे मामला वार्ड सचिव से जुड़ा हुआ है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा में तेज धारदार हथियार से गला रेत दुकानदार की निर्मम हत्या