जिलाधिकारी को एएसडीएम की जांच टीम ने कार्रवाई के लिए भेजा रिपोर्ट
  • बनमा-ईटहरी प्रखंड के घौड़दौर पंचायत के विभिन्न दो योजनाओं में अनियमितता की पुष्टि

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बनमा-ईटहरी प्रखंड क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाए गए मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना में अनियमितता बरतने का सिलसिला एएसडीएम की जांच टीम द्वारा जांचोपरांत मिल रही है।

सात निश्चय, सांकेतिक चित्र

ताज़ा मामला प्रखंड क्षेत्र के घौड़दौर पंचायत के विभिन्न दो योजनाओं की जांच में सामने आया है। जांच टीम ने दोनों योजनाओं में प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं होने की पुष्टि करते हुए पुनः कार्य कराने को निर्देशित करने, कार्य नहीं करने पर राशि वसूली की रिपोर्ट डीएम से किया है।

ये भी पढ़ें : सात निश्चय योजना में लूट देखनी हो तो आए कांठो पंचायत

एएसडीओ अश्वनी कुमार ने समर्पित रिपोर्ट में कहा है कि वार्ड नंबर 10 में मुख्य सड़क से विनोद शर्मा के घर तक 53 हजार 2 सौ रुपए की लागत से 97 फीट लंबी सड़क का निर्माण किया जाना था लेकिन 11 हजार 168 रूपए का कम काम किया गया।

वही इसी पंचायत के दूसरी योजना मुख्य सड़क से गंगा शर्मा के घर होते हुए जय नारायण शर्मा के घर तक वर्ष 1 लाख 19 हजार 8 सौ सड़क निर्माण कार्य करना था लेकिन 19 हजार 1सौ 63 रूपए का कम काम किया गया है।

ये भी पढ़ें : सात निश्चय योजना में धांधली को लेकर रद्द हो सकती है इस वार्ड सदस्य की सदस्यता

उपरोक्त दोनों योजनाओं में समर्पित जांच रिपोर्ट में टीम ने पुनः कार्य कराने की बात कही गई है वहीं कार्य नहीं करने पर राशि वसूली की बात कही गई है। यहां बताते चलें कि बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सात निश्चय योजना में अनियमितता बरती गई थी जो अब जांचोपरांत सामने आ रही है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : एक बाइक पर 7 लोग सवार, पुलिस ऑफिसर ने सड़क पर सरेआम जोड़ लिए हाथ- फोटो वायरल – https://hindi.news18.com/news/bihar/viral-photo-7-person-take-ride-on-single-bike-take-ride-3409187.html