बनमा-ईटहरी ओपी क्षेत्र के ईटहरी पंचायत के मकदमपुर गांव का रहने वाला है दस वर्षीय मासूम
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बनमा-ईटहरी ओपी क्षेत्र के ओपी के आगे सड़क किनारे लगने वाले चाय पान की दुकान में एक दस वर्षीय मासूम बच्चे को दुकान में चोरी करने के आरोप में दुकानदार द्वारा बंद दुकान के सटर में बांध जमकर पिटाई कर दिया।
हालांकि मीडिया द्वारा वीडियो व फोटो लेने का दौर शुरू हुआ तो दुकानदार ने बच्चे को रस्सी खोल छोड़ दिया। यह पुरा ड्रामा करीब एक घंटे तक ओपी के आगे चलता रहा लेकिन ओपी पुलिस किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया जो आमजनों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें : डायन का आरोप लगा दबंगों ने महिला सहित परिजनों को खुंटे से बांध की पिटाई
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ओपी के आगे चायपान गुटखा बेचने वाले एक दुकानदार एक मासूम जो ईटहरी पंचायत के मकदुमपुर का रहने वाला है को दुकान के गल्ले से नगदी चुराते पकड़ लिया फिर दुकानदार ने उसे दुकान के बगल स्थित एक सटर लगे बंद दुकान के सटर में रस्सी से बांध दिया। इतना ही नहीं मासूम को जमकर पीटा भी।
ये भी पढ़ें : अब बाइक के खर्चे में चलेगी मारुति की ये नई मिनी SUV, कीमत 4.84 लाख https://m.aajtak.in/business/gallery/maruti-suzuki-s-presso-cng-bs6-launched-in-india-price-starts-at-rs-4-84-lakh-tuto-52002-2020-06-22-1
हालांकि मीडिया को मामले की जानकारी मिलने पर उसका तस्वीर व वीडियो बनाने लगा तो दुकानदार उस मासूम को छोड़ दिया। यह सब तमाशा ओपी के आगे करीब एक घंटा तक चलते रहा लेकिन कोई कुछ एक्शन नहीं लिया जबकि ओपी के आगे यह सब माजरा चल रहा था।
YOU MAY ALSO LIKE : Dubai’s Snapchat lenses show tourists what they have been missing out on – https://www.khaleejtimes.com/uae/dubai/dubais-snapchat-lenses-show-tourists-what-they-have-been-missing-out-on