सुपौल के किशनपुर पुलिस ने गायब ट्रक मामले का किया उद्भेदन

प्याज लदे ट्रक का चालक सह मालिक भी गिरफ्तार, 13 लाख 75 हजार का लदा था प्याज

सुपौल : जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नासिक से सिलीगुड़ी के लिए निकले प्याज लदे ट्रक की चोरी की झूठी शिकायत का पर्दाफाश किया है। इस मामले में ट्रक मालिक अंशुल यादव और सहरसा के प्याज कारोबारी जितेंद्र भगत की गिरफ्तारी हुई है। जो मुलरूप से सिमरी बख्तियारपुर के रहने वाले हैं।

घटना का खुलासा करते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि ट्रक नासिक से 584 बोरा प्याज लेकर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के लिए रवाना हुआ था, लेकिन वह गंतव्य तक नहीं पहुंचा। जानकारी के मुताबिक, ट्रक पर लदे प्याज की कीमत 13 लाख 75 हजार रुपये बताई गई।

उसके बाद एसपी सुपौल द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी सह किशनपुर थानाध्यक्ष नीतू सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया। वहीं, 29 सितंबर को ही अंशुल कुमार नामक एक व्यक्ति ने किशनपुर थाने में आकर लिखित आवेदन दिया, जिसमें उसने बताया कि ट्रक का ड्राइवर और उसमें लदा प्याज गायब है, जबकि ट्रक आसनपुर कुपहा स्थित टोल प्लाजा के पास खड़ा है।

सदर एसडीपीओ ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस से मिले पत्र और अंशुल कुमार की शिकायत से मामला गंभीर प्रतीत हुआ। हालांकि पूछताछ में अंशुल यह नहीं बता पाया कि उसे किशनपुर थाना क्षेत्र में ही ट्रक के खड़े होने की सूचना कैसे मिली। इसके बाद पुलिस ने अंशुल से कराई से पूछताछ की। इस दौरान अंशुल ने चोरी की रचित झूठी कहानी पुलिस के सामने बयां कर दी।

उसने पुलिस को बताया कि भाई विनोद यादव के कहने पर उसने दूसरे ड्राइवर दीपक के साथ मिलकर ट्रक में लदे प्याज को सिलीगुड़ी के बजाए सहरसा में बेच दिया है। इसके बाद तकनीकी जांच और सूचना के आधार पर पुलिस ने सहरसा स्थित जितेंद्र भगत के गोदाम में छापामारी की गई। जितेंद्र के गोदाम से पुलिस ने पिंपलगांव मार्का के जूट के बोरे में रखा 91 बोरा प्याज बरामद कर लिया। वहीं, पूछताछ के दौरान जितेंद्र भगत प्याज की खरीद से संबंधित कोई सबूत पेश नहीं कर पाया।

सुपौल से बरामद हुआ 270 बोरा प्याज : सुपौल सदर एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान जितेंद्र भगत ने बताया कि 28 सितंबर को अपने गोदाम में उपरोक्त ट्रक से 584 बोरा प्याज खाली होने की बात स्वीकार की। उसने पुलिस को बताया कि 91 बोरा के अतिरिक्त शेष प्याज उसने सहरसा और सुपौल के अलग-अलग व्यवसायियों को बेच दिया है। जितेंद्र भगत की निशानदेही पर किशनपुर पुलिस ने सुपौल के ठाकुरबाड़ी रोड स्थित तीन अलग-अलग गोदाम में छापामारी कर कुल 270 बोरा प्याज बरामद किया। इस प्रकार कुल 361 बोरा प्याज के बरामद की कर लिए गए। शेष का पता लगाया जा रहा है।

लखनऊ के बाद भाई को थमा दिया था ट्रक : सदर एसडीपीओ ने बताया कि अंशुल ही नासिक से ट्रक लेकर निकला था। लेकिन रास्ते में लखनऊ पहुंचने पर उसने अपने भाई विनोद को ट्रक थमा दिया। 29 सितंबर को जब वह शिकायत करने किशनपुर थाने पहुंचा तो उसने ट्रक चालक से 26 सितंबर से ही बात नहीं होने की जानकारी दी। हालांकि उसके मोबाइल की जांच से पता चला कि उसकी बातचीत 28 सितंबर को भी हुई थी, जिसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ हुई।

एसडीपीओ ने बताया कि ट्रक मालिक यूपी के फिरोजाबाद निवासी अंशुल यादव को पुलिस ने चोरी की नीयत से ट्रक पर लदे प्याज को बेचने और सहरसा के गांधी पथ निवासी जितेंद्र भगत को चोरी का प्याज खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ किशनपुर थाने में अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में अंशुल के भाई विनोद और दूसरे ट्रक चालक दीपक की तलाश जारी है।

केस के खुलासे में पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार राय, एसआई पिंटू कुमार, एएसआई सोनल कुमार आदि की भूमिका रही। नासिक पुलिस अपने केस में गिरफ्तार आरोपी को रिमाइंड करेगी, जिसके लिए महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम सुपौल आ रही है। यहां बताते चलें कि गिरफ्तार जितेन्द्र भगत मुलरूप से सिमरी बख्तियारपुर के पुरानी बाजार के रहने वाले हैं जो वर्षों से सहरसा में आलू, प्याज सहित अन्य प्रकार के कारोबार से जुड़े हैं।