कलर डॉपलर मशीन द्वारा अब सिमरी बख्तियारपुर में भी मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र में अब आधुनिक अल्ट्रासाउंड कराने की सुविधा मिलने लगेगी। बुधवार को मुख्य बाजार स्थित सहारा इंडिया कार्यालय से पूरब मां सुमित्रा डिजिटल अल्ट्रासाउंड सेंटर का हेल्थ मैनेजर महबूब आलम ने फीता काट उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आधुनिक अल्ट्रासाउंड सेंटर के खुलने से मरीजों को अब सुविधा मिलेगी। अब अच्छे व स्पष्ट अल्ट्रासाउंड से डाक्टरों को भी बिमारी पकड़ने में सहुलियत होगी।
ये भी पढ़ें : अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक व कर्मी पर नशा खिला दुष्कर्म करने का आरोप
वहीं सेंटर संचालक संजीव कुमार व नीलेश कुमार उर्फ मुन्ना ने बताया कि कलर डॉपलर आधुनिक मशीन द्वारा नौ प्रकार के अल्ट्रासाउंड यहां किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों को सहरसा या बड़े शहर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : न्यू साक्षी डिजिटल अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ओपीजी, ईसीजी सेंटर का फीता काट उद्घाटन