पति व ससुराल वालों पर प्रताड़ित का आरोप, तीन माह की गर्भवती हैं पीड़िता

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : तीन तलाक़ कानुनन अपराध की श्रेणी में आने के बाद भी इस कार्य से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। अभी भी लोग फोन, या सोशल मीडिया के माध्यम से तीन तलाक़ दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। पीड़िता महिला ने पुलिस से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

सांकेतिक चित्र

नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के सिमरी, बलुआपार वार्ड नं दस की रहने वाली मो सिद्घिक की पुत्री ने अपने पति सहित ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने के साथ साथ एक बाईक व पचास हजार नगदी के लिए दिल्ली से फोन पर एक बार में तीन तलाक़ देने का गंभीर आरोप लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : इंसाफ़ मांगने थाना पहुंची तीन तलाक़ की पीड़िता से थानाध्यक्ष ने किया दुर्व्यवहार

थाना में दिए आवेदन में विवाहिता ने कही है कि एक मार्च 2018 को मुस्लिम रीति रिवाज से उसकी शादी सौर बाजार थाना क्षेत्र के मधुरा गांव निवासी मो सनफराज के साथ हुआ था। माता-पिता ने उपहार स्वरूप 71 हजार रुपए नगद, जेवर, फर्नीचर, बर्तन, कपड़ा जिसका मूल्य लगभग 30 हजार रुपए होगा, दिया था। शादी के डेढ़ महीने तक पति के साथ दांपत्य जीवन निर्वहन किया।

ये भी पढ़ें : तीन तलाक़ पर तो खामोश रह गए लेकिन अब नहीं रहेंगे खामोश, सत्ता हिला देंगे : मिन्नत रहमानी

इसी बीच पति मो सनफराज आलम, मो गुलसेर, मो गुलजार, मो मोसिम, बीबी रिंकी, बीबी रुकसाना, एवं सौतेली सास बीबी नुरजहा खातून सभी सकिन मधुरा एक राय विचार एवं साज़िश कर 50 हजार रुपए दहेज एवं एक अपाची गाड़ी अपने पिता से मांगकर लाने का दबाब देने लगा। पति एवं ससुराल वाले मारपीट एवं गाली गलोज करने लगा। सभी लोग मुझे जिंदा जला देने का धमकी भी देने लगा।

ये भी पढ़ें : तीन तलाक बिल के विरोध में मुस्लिम महिलाओं का उमड़ा जन सैलाब

इस दौरान मारपीट की गई जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस घटना के बाद पीड़ित की मां उसे लेकर अपने घर आ गई। इसके बाद मेरे ससुराल वाले ये कहकर ससुराल जाने को कहा की अब किसी भी तरह से परेशान नही करेंगे। उसके बाद 26 मार्च 22 को ससुराल चली गई। ससुराल आने के कुछ दिन बाद पुनः पति एवं ससुराल वाले पुराना मांग करने लगा। इसके साथ ये लोग मेरे साथ मारपीट एवं गाली गलौज करने लगा।

ये भी पढ़ें : पटना : छोटे कपड़े पहनो और शराब पीओ, नहीं मानी पत्नी तो दे दिया तीन तलाक़

इस बीच पति दिल्ली चले गए एवं ससुराल वाले घर में ज्यादा प्रताड़ित करने लगा। 26 जून को मेरे पति दिल्ली से मुझे फोन करके कहा कि 50 हजार रुपए एवं बाइक लेकर नही दिया इसीलिए हम तुम्हे तलाक दे रहे है। और फोन पर ही तीन बार तलाक दे दिया। इसके बाद ससुराल वाले मेरा सारा सामान एवं कपड़ा छीनकर मेरे साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।

ये भी पढ़ें : सात माह की गर्भवती महिला को तलाक दे घर से निकाला

तब वह वहां से मायके आई। उन्होंने आवेदन में कही कि तीन महीने की गर्भवती हैं। उसके बाद 21 जुलाई को मेरे भाई एवं पिता कुछ लोगो के साथ ससुराल मधुरा गया ताकि सामंजस्य हो जाए, लेकिन ससुराल वाले ने मुझे रखने से साफ इंकार कर दिया। पुरे मामले पर पुलिस मामले की छानबीन कर अग्रतर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

चलते चलते ये भी पढ़ें : बहू बनी दारोगा: ससुराल के ताने सुन हिम्मत नहीं हारी.. ब्यूटी ने  शिक्षा को बनाया हथियार