पीड़ित महिला ने पुलिस से लगाया न्याय की गुहार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के सरबेला गांव में एक गर्भवती महिला के साथ उसके पति सहित ससुराल पक्ष के लोगो के द्वारा मारपीट कर तलाक देकर घर से निकाल दिया।घटना को लेकर पीड़िता ने अपने पति सहित ससुराल वालों पर पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

घटना के संबंध में पीड़िता सरबेला गांव निवासी मुख्तार आलम की पत्नी साजदा खातुन ने अपने आवेदन में कही है कि मेरी शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी। मुझे कुल चार बच्चे हैं तथा वर्तमान में सात माह की गर्भवती है। मेरे दहेज लोभी ससुराल पक्ष के लोग बराबर कुछ ना कुछ रूपये तथा जमीन की मांग किया करता है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : इंसाफ़ मांगने थाना पहुंची तीन तलाक़ की पीड़िता से थानाध्यक्ष ने किया दुर्व्यवहार

उसकी पूर्ति नहीं करने पर मेरे साथ मारपीट व गाली गलौज किया जाता है। पांच जून की सुबह 7 बजे मेरी सास जहाना खातुन व ससुर जमशेद आलम की शह पाकर पति मो मुख्तार मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। सास अश्लील अश्लील गाली गलौज करने लगी। पति ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। वहीं मेरे पति ने मुझे तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया। इस बावत ओपी प्रभारी प्रमोझ झा ने बताया कि पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : किसानों का खाता शीघ्र अपडेट कराएं कृषिकर्मी