सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी टीम

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सहरसा डीएम आनंद शर्मा के पहल पर हर बुधवार पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर लगने वाले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही सिमरी बख्तियारपुर की एक मेडिकल टीम बुधवार को बाल – बाल बच गई। जब बीच नदी में नाव के इंजन में लगे फंखे का बेल्ट टूट गया।

इस दौरान लगभग दो घण्टे तक बीच नदी में मेडिकल टीम फंसी रही। हालांकि नाविक की सूझ – बुझ से बेल्ट को दुरुस्त कर नाव को गंतव्य तक पहुंचाया गया।

झमाझम बारिश में फंसे रहे नदी में : बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने सुबह सवेरे सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल से एक मेडिकल टीम पूर्वी कोसी तटबंध के निकट स्थित डेंगराही घाट पहुँची। इस टीम में डॉ संजय रस्तौगी, डॉ आशीष कुमार सहित चार नर्स और अन्य कर्मी थे।

ये भी पढ़ें : कठडूमर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित

डेंगराही घाट के निकट से मेडिकल टीम ने नाव पर चढ़े और गंतव्य को रवाना हुए। इस दौरान थोड़ी दूर जाने पर नाव में लगे इंजन का फैन बेल्ट टूट गया। जिसके बाद नाव बीच नदी में रुक गया। इस दौरान नाव पर मेडिकल टीम सहित अन्य सवारियों में अफरातफरी मच गई।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम घोघसम में आयोजित

इस दौरान लगभग दो से ढाई घण्टे तक सभी नाव पर बैठे रहे। इस दौरान जमकर बारिश भी होती रही। काफी देर की मशक्कत के बाद नाविक द्वारा बेल्ट को ठीक किया गया। जिसके बाद नाव आगे की ओर बढ़ी।

चलते चलते ये भी पढ़ें : साइलेंट किलर’ है विटामिन D3 और B12 की कमी, खाना शुरू करें 10 चीजें, वरना शरीर में घुस जाएंगी ये 10 बीमारियां