विभिन्न विभागों का स्टॉल लगा ऑन द स्पॉट समस्याओं किया गया निपटारा

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा डीएम आनंद शर्मा के पहल पर पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर के पंचायतों में शुरू हुए सरकार आपके द्वार का दूसरा कार्यक्रम बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड के घोघसम पंचायत के मध्य विद्यालय घोघसम में हुआ।

इस मौके पर केंद्र और राज्य सरकार के सभी योजनाओं को जन – जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों के दर्जनों स्टॉल लगाए गए। जिसमें ऑन द स्पॉट फैसला लेते हुए सैकड़ो लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया। कार्यक्रम में सबसे ज्यादा भीड़ आवास योजना, जाति निवास और आय प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, कृषि व स्वास्थ्य विभाग के स्टॉलों पर रही।

ये भी पढ़ें : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हसुलिया में शिविर आयोजित

इस मौके पर सिमरी बख्तियारपुर बीडीओ अमित कुमार, सीडीपीओ जयश्री दास, स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम सहित अन्य मौजूद थे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : Bihar News: बिहार में डॉक्टर का हो गया पकड़ौआ विवाह! इलाज करने के लिए घर से निकला था, रास्ते में हो गया ‘अपहरण’ –