बीडीओ आशा कुमारी का घुस लेते वीडियो हुआ था वायरल

“ब्रजेश की बात” एक्सक्लूसिव : सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां त्रिवेणीगंज प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी के करीबी पूर्व मुखिया पति शिव नारायण यादव के बीच पैसे लेनदेन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जब “ब्रजेश की बात” ने पुरे मामले पर पड़ताल किया तो कई बात सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो दो साल पूर्व के बताए जा रहें हैं। इसी बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी से पुर्व मुखिया पति शिवनारायण यादव ने कुछ पैसे लिए थे, जो पैसा दो महीने बाद पूर्व मुखिया पति लौटाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी को पैसे वापस कर दिया। उसी बीच कुछ तथाकथित लोग ने प्रखंड विकास पदाधिकारी का रुपए लेते वीडियो कैमरा में कैद कर लिया

इस बाबत जब प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी से पूछा गया उन्होंने बताया कि अगर हम घूस लेते तो चेंबर में लेते ? वहां सीसीटीवी लगा हुआ है। उन्होंने कही कि पूर्व मुखिया से उसका परिवारिक संबंध रहा है। इसी दौरान पूर्व मुखिया पति जी रूपए लिए थे। वही पैसा हमको वापस कर दिए उस समय चेंबर में बहुत लोग मौजूद थे।

कुछ तथाकथित लोग के द्वारा वीडियो बना लिया गया, उसके एक साल बाद मुझे तथा कथित लोग महिला पदाधिकारी होने के नाते लगातार प्रताड़ित करता रहा है, आठ लाख रूपये की मांग करने लगा नहीं देने पर वीडियो वायरल कर देंगे धमकी देने लगा, वही लोग कल मेरे चेंबर आये हुए थे, कहा -आठ लाख रूपये दो, नहीं देने के उपरांत वीडियो वायरल कर देने की धमकी दिया था।

ऑफिशियल कार्यों को लेकर हम इस बात को उच्च अधिकारी को नहीं बोल सके। वही वीडियो को तथाकथित लोग वायरल कर दिया, ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

जब वीडियो वायरल करना ही था उसी समय क्यों नहीं किया : बीडीओ आशा कुमारी ने कही कि इस बात को लेकर पुर्व मुखिया पति शिव नारायण यादव से बात की तो उन्होंने आरोप को खारिज करते हुए कहा मेरा और प्रखंड विकास पदाधिकारी का परिवारिक संबंध है, और वर्षों से लेनदेन चल रहा है, इसमें कहीं घूस लेने की बात नहीं है।

पड़ताल उपरांत कई सवाल सामने आया जैसे जो व्यक्ति इनका वीडियो बनाया था वह व्यक्ति उस समय क्यों नहीं वीडियो को वायरल किया। आखिर इस घटना को करीब दो साल बीतने जा रहा है, इस समय क्यों वीडियो वायरल किया गया, यह भी बहुत बड़ा सवाल है।