सबसे अधिक 464 अंक ला गौतम कुमार ने कोंचिंग सेंटर में किया टॉप

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है इसके साथ ही विभिन्न कोचिंग संस्थानों में परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सेंटर सम्मानित कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र के हटियागाछी स्थित निर्मला क्लासेज सह सस्सेस प्वाइंट कोचिंग सेंटर के शत प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में बाजी मार सेंटर सहित अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है।

सेंटर के संचालक मुकुंद भगत ने बताया कि उनके यहां से परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र गौतम कुमार सबसे अधिक 464 अंक लाकर नगर क्षेत्र में टॉप किया है। उसके बाद नेहारिका कुमारी 459 अंक, मो साबिर आलम 447, कायनात प्रवीण 409, अमन कुमार 409, अमन कुमार 405, नमन कुमार 397, प्रियांशु कुमार 391 एवं सावन कुमार 392 अंक लाकर परचम लहराया है।

ये भी पढ़ें : Bihar Board 12th result : सक्सेस प्वाइंट के शत-प्रतिशत छात्रों ने मारी बाजी

उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान के बच्चों ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त किया है। इससे हमलोगों का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे इससे भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे।वही 464 अंक प्राप्त करने वाले छात्र गौतम कुमार ने कहा कि अगर हौशला बुलंद रहेगा तो ऊँचाई को छूना मुश्किल नहीं होता है।

ये भी पढ़ें : निर्मला क्लासेज के शत-प्रतिशत छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में मारी बाजी

उन्होंने कोचिंग संस्थान के सभी शिक्षको सहित माता पिता को सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक के द्वारा दिये गए मार्गदर्शन पर चला जिसका परिणाम आज मिला है। इस मौके पर कई छात्र छात्राएं मौजूद थे।

चलते चलते ये भी देखें :