सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामना

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत के हटियागाछी स्थित निर्मला क्लासेज – सक्सेस पॉइंट के शत-प्रतिशत छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में बाजी मारी है। छात्रों के सफल होने पर संस्थापक ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना दी है।

वहीं संस्था में आयोजित एक सादे समारोह में सफल छात्रों को मिठाई खिलाई गई। इस मौके पर संस्थापक इंजीनियर मुकुंद भगत ने बताया कि सुमन कुमार ने सबसे अधिक 451 अंक ला सेंटर में टॉप किया। वहीं दीपक कुमार ने 446, वैभव कुमार 427, कृष्ण कुमार 413, अद्वेत जायसवाल 395, कुणाल कुमार 393, भरत 389, सौरभ 385, गौरव 383, संजीव 379 अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रौशन किया है।

उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी हमारे यहां से पढ़े छात्रों ने शत – प्रतिशत सफलता प्राप्त किया था निरंतर हमारी संस्थान आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था के योग्य शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है कि लगातार यहां के छात्र सफल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट परीक्षा में भी सभी छात्र सफल हुए थे।

ये भी पढ़ें : निर्मला क्लासेज के शत-प्रतिशत छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में मारी बाजी

इस मौके पर पंकज भगत, मोनू भगत आदि ने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना की है।