पटना के एक निजी अस्पताल में लिया अंतिम सांस, सहकर्मी ने मौन रख दी श्रद्धांजलि
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) @Barjesh_Bharti : saharsa जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अंतर्गत बनमा-ईटहरी प्रखंड के मनरेगा विभाग में कार्यरत पंचायत रोजगार सेवक सरोज कुमार का हार्ट अटैक से सोमवार की सुबह मौत हो गया। P.R.S की मौत की खबर सुन क्षेत्रों में शौक की लहर दौड़ पड़ी।
मिली जानकारी अनुसार मनरेगा विभाग में कार्यरत पीआरएस सरोज कुमार प्रखंड के दो पंचायत घोड़दौड़ तथा सहुरिया पंचायत के पीआरएस थे। जो कि बताया जाता है कि सरोज कुमार को अचानक हार्ट अटैक (heart attack)आया। वहीं हार्ट अटैक आने के बाद परिजनो के द्वारा इलाज हेतु सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा पटना रेफर कर दिया गया। पटना के पारस अस्पताल में इलाज के क्रम में सोमवार की सुबह उनकी मौत Deth हो गई।
ये भी पढ़ें : सड़क किनारे अलाव सेंक रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, एक की मौत
इधर सोमवार को मौत की खबर सुन प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में बीडीओ Bdo चन्द्रगुप्त कुमार बैठा की अध्यक्षता में मृतक पीआरएस सरोज कुमार की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख शौक संवेदना व्यक्त किया गया। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा वे कार्य के प्रति समर्पित रहते थे तथा स्वच्छ छवि के थे।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में P.O विजय कुमार नीलम, सीओ अक्षयवट तिवारी, प्रधान लिपिक संतोष चौधरी, प्रवीण कुमार, सुभाष चंद्र, राजीव कुमार, रामवतार मंडल, राजीव रंजन, रोहन राणा, रीणा कुमारी, पवन कुमार सहित अन्य लोग शामिल है।
YOU MAY ALSO LIKE : FM announces production linked incentive schemes for 13 sectors and all the latest news https://www.hindustantimes.com/india-news/news-updates-from-ht-fm-announces-production-linked-incentive-schemes-101612162380305.html