महिषी थाना क्षेत्र के बघवा-महिषी पथ पर पौराडीह टोला के समीप वाहन चेकिंग के दौरान धराया

सहरसा : महिषी थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के पौराडीह टोला के समीप संदेह के आधार पर वाहन जांच के दौरान दो बदमाश को दो पिस्तौल और तीन गोली के साथ गिरफ्तार किया जबकि बदमाशों का बाइक भी जब्त कर लिया गया।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान गश्ती वाहन द्वारा वाहनों की जांच भी की जा रही थी। वो एएसआई पैकस टोपो के साथ बघवा-महिषी पथ पर पौराडीह टोला के समीप वाहनों की जांच कर रहे थे।

ये भी पढ़ें : सहरसा : हथियार व गोली के साथ सात बदमाश गिरफ्तार, कार व बाइक जब्त

इसी दौरान बघवा की दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल को रूकने का इशारा किया गया, परंतु मोटरसाइकिल चालक भागने की कोशिश करने लगा। संदेह होने के बाद बाइक को पकड़कर सवार पर डरहार ओपी क्षेत्र के नरायणपुर के निवासी गुड्डु कुमार एवं कनरिया ओपी क्षेत्र के कठडुमर के निवासी दिलखुश कुमार की तलाशी ली गई तो उसके पास से दो देसी पिस्तौल एवं तीन गोली बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : अपराध की योजना बनाते तीन बदमाश हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार

साथ ही मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में से कठडुमर निवासी दिलखुश कुमार पर कनरिया ओपी में मेला में गोली चलाकर भागने का मामला दर्ज है। बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

चलते चलते ये भी पढ़ें : करे कोई भरे कोई! कुछ ऐसा ही हुआ लालू यादव के कथित ऑडियो वाली जांच में… जानिए क्या लिखा है रिपोर्ट में – https://navbharattimes.indiatimes.com/state/jharkhand/ranchi/lalu-prasad-yadav-audio-call-case-jail-administration-submitted-report-to-ranchi-dc-jharkhand/articles