वायरल वीडियो में खुद को बताया दोष मुक्त, पुरी घटना को बताया राजनीति से प्रेरित

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बनमा-ईटहरी अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी के साथ ईटहरी पंचायत के मुखिया पति सहित पांच लोगों द्वारा आफिस जाने के दौरान रास्ते में हुई मारपीट की घटना मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो आत्मसमर्पण के एक दिन पहले का बताया जा रहा है।

इस वायरल वीडियो में मुखिया पति ने अपने आप को निर्दोष बताया है। यह वायरल वीडियो आरोपी के आत्मसमर्पण से एक दिन पूर्व का बताया जा रहा है।वही वीडियो बनमा इटहरी में ही किसी घर में शूट किया गया है। पिटाई प्रकरण के मुख्य आरोपी जिम्मी यादव द्वारा बनाये गए इस वीडियो में जिम्मी यादव ने कहा है कि मेरे ऊपर सीओ अक्षय वट तिवारी ने जो आरोप लगाया है वह बेबुनियाद एवं गलत है यह राजनीति के तहत उसका सोचा – समझा साजिश है।

ये भी पढ़ें : पंचायत सरकार भवन के लिए जगह चयन को लेकर आक्रोश, सीओ को बनाया बंधक

इससे पहले भी मेरे ऊपर एफआईआर किया था जिसका केस संख्या 245 / 19 है। इस केस में इंस्पेक्टर सिमरी बख्तियारपुर द्वारा जांच उपरांत गलत पाया गया। इस केस से मुझे दोष मुक्त कर दिया गया। पुनः इसने (सीओ) एक सनहा 23 सात 2020 को गुप्त रूप से मेरे और दो व्यक्तियों के ऊपर एसडीओ सिमरी बख्तियारपुर को दे रखा था।

घटनाक्रम का फाइल फोटो

दिनांक 20 अगस्त 2020 को जो एफआईआर मेरे और चार व्यक्ति के ऊपर इल्जाम लगाया वह बिल्कुल गलत एवं राजनीति से संबंधित साजिश है। इस केस का एसआई ललन शर्मा द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया‌ वहां के एक व्यक्ति भी घटना के बारे में नही बताया। जिसका खुलासा ललन शर्मा ने मीडिया को बताया। इससे भी प्रतीत होता है कि यह सोची – समझी साजिश है।

ये भी पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत का शव देखकर बहन मीतू ने चिल्लाकर कहा था- गुलशन तूने क्या किया – https://www.livehindustan.com/entertainment/story-sushant-singh-rajput-sister-meetu-singh-said-gulshan-what-you-did-after-seeing-her-brother-dead-bod

यहां यह बता दे कि बीते दिनों एक जमीन मामले को लेकर बनमा सीओ को कार्यालय जाने के दौरान रोककर पिटाई करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। सीओ की पिटाई का आरोप मुखिया पति जिम्मी यादव सहित अन्य पर लगा था। सीओ की पिटाई की सूचना से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई थी। पुलिस ईटहरी पंचायत की मुखिया पति जगजीत उर्फ जम्मी यादव समेत पांच आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी।

सीओ अक्षयवट तिवारी, बनमा ईटहरी

दबिश बढ़ाने के लिए जिम्मी यादव की पत्नी ईटहरी पंचायत की मुखिया ममता देवी व आरोपित के भाई अजीत यादव को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। लेकिन आरोपित पकड़ में नहीं आ पा रहा था। इसी बीच पुलिस ने न्यायालय से मुखिया पति समेत अन्य के खिलाफ वारंट व कुर्की-जब्ती का आदेश ले लिया।

ये भी पढ़ें : न्यायालय के आदेश को नहीं मानते हैं सीओ, वरीय अधिकारी से न्याय की गुहार

रविवार की सुबह मुखिया के ईटहरी गांव स्थित घर पर जेसीबी लेकर काफी संख्या में पुलिस ने कुर्की-जब्ती की तैयारी शुरू करने जा रही थी कि इसी बीच मुखिया पति जिम्मी यादव व मामले के अन्य आरोपित सहरसा स्थित एसपी गोपनीय कार्यालय पहुंचकर आमत्समर्पण कर दिया।

YOU MAY ALSO LIKE : Abu Dhabi schools to charge full fees for the new school year – https://www.khaleejtimes.com/coronavirus-pandemic/abu-dhabi-schools-to-charge-full-fees-for-the-new-school-year