नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर का बोर्ड की बैठक आयोजित
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत कार्यालय भवन में शनिवार को नगर पंचायत सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें नप के अधिकारी एवं वार्ड पार्षदों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता नपं अध्यक्षा रौशन आरा ने किया।
उन्होंने बैठक उपरांत कहा कि सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है, सरकार के निर्देशानुसार जनहित की उपयोगी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहीं की 15 वार्डों के वार्ड पार्षददह के माध्यम से नगरवासी के समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। आज इस बैठक में 90 योजनाओं का चयन कर कुल 11 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से योजनाओं का चयन किया गया है।
ये भी पढ़ें : सहरसा : सड़क निर्माण में शिथिलता बरतने वाले संवेदक व अभियंता नपेंगे : जिलाधिकारी
नपं उपाध्यक्ष विकास कुमार बिक्की ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर की नगर पंचायत के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही कार्यान्वयन किया जाएगा। नली, गली एवं सड़क जैसी योजनाओं पर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।
वहीं नप कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार प्रसाद ने बताया कि सभी वार्ड पार्षदों को जनहित में उपयोगी योजनाओं का चयन कर कार्य को अंजाम दे। उन्होंने नगर पंचायत में कनीय अभियंता की कमी के संबंध में बोला कि फिलहाल विभाग के एक कनीय अभियंता उपलब्ध है। उससे ही सुचारू रूप से काम लिया जाएगा। बैठक की संपुष्टि के साथ में कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
ये भी पढ़ें : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षकों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, सैलरी में हुई 15 फीसदी की वृद्धि – https://www.livehindustan.com/bihar/story-bihar-nitish-kumar-government-gives-big-gift-before-assembly-elections-15-percent-increase-in-salary-teache
बैठक में अध्यक्ष प्रतिनिधि मोजाहिर आलम, समीमा खातून, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो कासीफ आलम उर्फ गोबो, वार्ड पार्षद लालो देवी, बबीता देवी, सुधीर सिंह, जोगिंदर अमीन, सुलेखा देवी, मीता चौधरी, नरेश निराला, बशीरउल होदा, अरुण गुप्ता, आशीष कुमार सहित पुष्प रंजन सिंह, सोनू आदि सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।
YOU MAY ALSO LIKE : Andhra Pradesh: Smartphones worth Rs 2 crore looted from shipment truck in Chittoor https://m.economictimes.com/news/politics-and-nation/andhra-pradesh-smartphones-worth-rs-2-crore-looted-from-shipment-truck-in-chittoor/videoshow/77774992.cms