logo
स्वास्थ्य विभाग पटना ने जारी किए नए अपडेट के मुताबिक 133 नया मामला आया सामने

पटना : बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है। राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है। वैश्विक कोरोना वायरस संक्रमण अपने फैलाव को रोकते नजर नहीं आ रही है। राज्य सहित देश में लॉकडाउन चार चल रहा है। ताज़ा अपडेट के मुताबिक 133 नए मामले के साथ बिहार का आंकड़ा 2870 हो गया है।

जारी अपडेट के मुताबिक 12 केस दरभंगा, 14 भागलपुर, 3 गया, 1 मधेपुरा, 1 नालंदा, 3 अररिया, 17 किशनगंज, 23 खगड़िया, 4 सारण, 1 वैशाली, 15 बांका, 8 सुपौल 4 गोपालगंज, 1 सीवान, 1 गया, 7 शेखपुरा, 4 लखीसराय, 1 जमुई शामिल हैं।

ताज़ा अपडेट के मुताबिक सहरसा जिले में 12 नए मामले सामने आए हैं जिनमें सोनवर्षा तीन, सिमरी बख्तियारपुर से दो, सौरबाजार से एक, कहरा से चार महिषी से एक मामले सामने आए हैं। इससे पहले सहरसा जिलाधिकारी द्वारा जारी 45 पॉजिटिव मरीज को अगर जोड़ दे तो नए अपडेट के मुताबिक कुल संख्या 57 केस होते हैं। 11 मरीज यहां से छुट्टी प्राप्त कर चुका है।