गाड़ी का शीशा तोड़ने के एवज में युवती के परिजनों को भरना पड़ा जुर्माना

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के पोस्ट आफिस गली रोड में शनिवार देर शाम एक भाजपा नेत्री की खड़ी बोलेरो गाड़ी से शीशा तोड़ उसमें बंद एक युवती को बाहर निकालने का मामला प्रकाश में आया है।

घटना स्थल पर मौजूद लोगों से पुछताछ करती पुलिस

खड़ी बंद गाड़ी में युवती होने की खबर चर्चा का विषय बना हुआ है जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है। आमजन तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस में इस मामले को लेकर किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म, भाजपा नेत्री बोली जानबूझ कर गाड़ी का शीशा तोड़ा

वही शनिवार देर शाम घटना की सूचना पर पहुंचे बख्तियारपुर थाना के सअनि कमलाकांत तिवारी ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं गाड़ी में बंद युवती के नाना ने बताया कि मेरी नातिन मेरे पास रहकर पठन – पाठन करती है और शनिवार की दोपहर के बाद जब मेरी नातिन घर पर नहीं मिली तो हमलोग उसकी खोज करने लगे।

ये भी पढ़ें ‌: सहरसा का लाल दिल्ली भाजपा में मचा रहा धमाल, मिला कई जिम्मेदारी

इसी दौरान शाम में पता चला कि पोस्ट ऑफिस गली मे नीलम भगत की खड़ी बोलेरो गाड़ी में एक लड़की बंद है और वह निकलने हेतु प्रयास कर रही है पर गाड़ी लॉक होने की वजह से वह निकल नहीं पा रही है। वहां पहुंचने पर देखा काफी लोग जमा है।

जब मैं वहां पहुंचा तो देखा उस गाड़ी में मेरी नातिन ही बंद थी और मैं उसे निकालने का प्रयास किया पर असफल रहा तब जाकर गाड़ी का शीशा तोड़ लॉक खोल उसे बाहर निकाला तो वह बदहवास थी।

ये भी पढ़ें : उपचुनाव : कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने भाजपा ने दिखाया दम, प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत

इसी दौरान गाड़ी मालिक द्वारा गाड़ी का शीशा तोड़ने के एवज में दस हजार रुपए लिया। जबकि वहॉ थाने की पुलिस भी मौजूद थी। वहीं इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि थानाध्यक्ष को सूचना मिली भाजपा नेत्री की खड़ी बोलेरो गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया है जिसकी जांच पड़ताल में मैं वहां गया था।

भाजपा नेत्री की बोलेरो जिसका तोड़ा गया शीला

वहीं इस संदर्भ में भाजपा नेत्री नीलम भगत ने बताया कि एक साजिश के तहत बिना किसी वजह से मेरी लॉक बोलेरो गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया और गाड़ी के अंदर एक चप्पल छोड़ दिया गया और रही बात गाड़ी में लड़की बंद होने की तो वह लड़की जहॉ गाड़ी लगी थी उसके पीछे एक जर्जर मकान में लड़की थी।

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर तेजी से वायरल हो रहा है ये फर्जी मैसेज, भूल से भी न करें क्लिक – https://abpnews.abplive.in/gadgets/this-fake-message-going-viral-on-whatsapp-1227159/amp

इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अब तक किसी पक्ष से आवेदन अप्राप्त है, प्राप्त होने पर उचित कारवाई की जायेगी। अब यहां बड़ा सवाल उठता है कि जब गाड़ी में युवती नहीं थी तो फिर शीशा क्यों तोड़ा गया।

वहीं यह भी सवाल बनता है कि जब गाड़ी लॉक थी तो गाड़ी में युवती पहुंची कैसे आखिर क्यों गाड़ी में चप्पल छोड़ दिया गया। हालांकि पुरे मामले पर वहां मौजूद लोग कैमरा व मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इंकार करते हैं।