छात्रवृत्ति व पोशाक राशि नहीं देने का आरोप लगा मचाया हंगामा, किया प्रदर्शन
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के बनमा-ईटहरी प्रखंड के मध्य विद्यालय अफजलपुर में प्रतिदिन एमडीएम नहीं चलाने, कई वर्षों से छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि नहीं देने का आरोप लगाते हुए बुधवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने विद्यालय प्रधानाध्यापक को घंटों बंधक बनाया और विरोध प्रदर्शन किया।
राजकुमार यादव, श्रीलाल राम, सुनीता देवी, पूनम देवी, डोमनी देवी, खोखिया देवी, पार्वती देवी, त्रिफुल देवी, वीणा देवी, सुनीता देवी, संजुला देवी, सुमा देवी, अंजू देवी, चंदूला देवी, विद्यानंद शर्मा, उधोनंद शर्मा, खुशबू खातून, रेखा देवी, रजीना खातून, छोटे लाल यादव, शिवनंदन शर्मा, अभिमन्यु कुमार, पंकज बढ़ई, तेतर पासवान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद हकीम समेत दर्जनों महिला एवं पुरुष ग्रामीण अभिभावकों ने विद्यालय में प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें : स्कूल कैंपस में दो नाबालिग बहनों से 5 लड़कों ने किया गैंगरेप…! https://m.livehindustan.com/jharkhand/story-jharkhand-two-minor-sisters-gang-raped-in-school-campus-2766354.amp.html#referrer=https%3A%2F%2Fwww.google.com&_tf=From%20%251%24s
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इस विद्यालय में शुरू से लेकर आज तक छात्रों को छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि नहीं दी गई है। बच्चों को खिलाने वाले एमडीएम विद्यालय प्रधानाध्यापक के मनमर्जी से ही चलता है। कभी भोजन बनाया जाता है तो कभी सप्ताह से 15 दिन तक बंद कर दिया जाता है।
जबकि विद्यालय में कुल नामांकित छात्रों की संख्या 409 एवं शिक्षकों की संख्या 17 है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि एक शिक्षक बीएलओ में कार्यरत हैं। दूसरे अवकाश पर तो तीसरे मेडिकल की छुट्टी लेकर विद्यालय से गायब हैं। पठन पाठन यहां नाम मात्र का चलता हैं। हमलोग विद्यालय प्रबंधन को कहते कहते थक गए हैं लेकिन सुधार नहीं होता है। आज आजिज होकर ये सब करना पड़ा।
ये भी पढ़ें : बेखौफ बदमाशों ने सैलून बंद कर घर जा रहें युवक को गोली मार मौत के घाट उतारा
इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष पासवान ने उपरोक्त लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह की शिकायत नहीं है। वर्ष 2017-18 एवं 18-19 के छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि बैंक द्वारा भेजी जा रही है। बैंक के विलंब करने के कारण छात्र व अभिभावक उतावले हो रहे हैं।