कोशी तटबंध के अन्दर कनरिया ओपी के घोघसम ग्राम कचहरी का मामला

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पूर्व कोशी तटबंध के अन्दर कनरिया ओपी क्षेत्र के घोघसम ग्राम कचहरी की महिला सरपंच के ‌साथ हथियार बंद दबंगों ने मारपीट कर कार्यालय में तोड़फोड़ कर कागजात लेकर चला गया है।

इस संबंध में पीड़ित सरपंच सुखासन गांव निवासी प्रमोद यादव की पत्नी निर्मला देवी ने कनरिया ओपी में लिखित आवेदन देकर मामले के दोषी पर कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : सिमरी बख्तियारपुर पं.स.सदस्य पुत्र ने युवक को गोली मार कर दी हत्या

पीड़ित महिला सरपंच निर्मला देवी ने ओपी में दिए आवेदन में कहीं है कि सोमवार की सुबह आमोद कुमार अमद एव जगाधर यादव हथियार से लैश बाइक से मेरे पास आया। उस समय (सरपंच) मैं कचहरी में बैठी थी। मुझे देखती ही वो लोग बोला तुम्हारा पति कहा है, मुझे काफी अपमानित करता है। आज हम उसे साफ ही कर देंगे।

आवेदन में महिला सरपंच ने कही की मेंने उसे काफी समझने का प्रयास किया, लेकिन नही माने एव मेरे कार्यालय में घुसकर तोड़-फोड़ किया एव कार्यालय में रखी कागजात फाड़ दिया। कुर्सी तोड़ दिया एव जाते हुए हवा में हथियार से फायर करते हुए फरार हो गया। दोनों भाई झोलाझाप डॉक्टर है।

ये भी पढ़ें : पूर्व कोशी तटबंध के अन्दर अवैध देशी शराब के विरुद्ध बड़ा सर्च अभियान

इस संबंध में कनरिया ओपी प्रभारी सुशील कुमार मरांडी ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में मामले की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर कानून कार्रवाई की जाएगी। यहां बताते चलें कि इन दोनों कनरिया ओपी क्षेत्र में अपराधीक वारदात में इजाफा हो गया है।

ये भी पढ़ें : डायन का आरोप लगा दबंगों ने महिला सहित परिजनों को खुंटे से बांध की पिटाई