मारपीट कर रंगदारी की मांग जान से मारने की दे रहा धमकी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी अन्तर्गत कठडुमर पंचायत वार्ड नंबर 6 अरनामा गांव में एक विधवा महिला के साथ दुर्व्यवहार करने के प्रयास साथ-साथ मारपीट व छीनाझपटी करते पांच लाख रूपया रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी व सपरिवार को जेल में सड़ा देने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

वहीं खौफजदा विधवा पीड़ित महिला ने अपनी सुरक्षा का गुहार लगाते इस मामले में छह लोगों सहित चार-पांच अज्ञातों को नामजद करते बख्तियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : हुज़ूर मेरे पति को ढूंढ़ कर ला दिजिए 15 दिनों से हैं गायब

कठडुमर पंचायत के वार्ड नंबर 6 अरनामा गांव के पीड़ित विधवा महिला विमला देवी ने अपने आवेदन में कही है कि छह साल पूर्व मेरे पुत्र सुधीर यादव को जबरदस्ती हथियार के साथ घर ले जाकर सलखुआ थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी रामबालक यादव, विजय यादव, अजय यादव, अशोक यादव, गुरूदेव यादव, अंगद यादव ने अज्ञात लोगों के साथ रामबालक यादव के पुत्री रिमझिम कुमारी से शादी करा दिया।

जाते-जाते सभी व्यक्तियो के द्वारा घमकी दिया गया था कि अगर केस मुकदमा किया तो जान मार देंगे। उसी डर से केस नहीं किया था। शादी के छह माह बाद विदागरी करा कर रिमझिम कुमारी को दे गया। इसके बाद दोनों जीवन व्यतित करने लगे।

ये भी पढ़ें : परीक्षा केन्द्र पर इस युवको को पुलिस के साथ दुर्व्यवहार पड़ा महंगा जाना पड़ा जेल

एक साल बाद लड़की का पिता व भाई सब आकर बराबर गाली-गलौज एवं पुत्र सुजीत के साथ करता था और बोलता था कि 5 लाख रूपया जमीन बेचकर दो। हम अपना लड़की का दूसरा जगह शादी कर देगें। जिससे डरे व सहमे रहते थे।जबकि मुझे दहेज के रूप में कुछ नहीं मिला।

वहीं एक माह पहले सभी व्यक्ति ने आकर जबरदस्ती लड़की को लेकर चला गया। जाते-जाते मेरे दोनों पुत्र को पकड़ कर रायफल सटाकर बोला कि 15 दिन के अंदर 5 लाख रूपया नहीं पहुंचाया तो जान से मार देगें, सपरिवार को जेल भेज देगें।
आवेदन में कहा गया है कि इसी बीच 21 मई को वर्णित सभी व्यक्तियो अज्ञात चार-पांच लोगों ने आकर घर घुसकर 52 हजार नकदी सहित जेवरात वगैरह ले लिया। वहीं रामबालक यादव के आदेश पर विजय यादव तथा अजय यादव पकड़ कर पटक दिया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : सूरत कोचिंग हादसे के बाद सहरसा जिला प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

इसके बाद उन लोगों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया गया। इस दौरान मैं रामबालक यादव को पैर पकड़ कर विनती करते रहा फिर भी लात मारकर हटा दिया। वहीं हल्ला होने पर लोगों के जुटने पर इज्जत बचा। इस मामले को लेकर खौफजदा महिला ने कहा कि मेरा दोनों पुत्र घर पर नहीं रहता है जो दूसरे जगह जाकर रहता है।

इस बावत कनरिया ओपीध्यक्ष धर्मवीर साथी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द सभी आरोपी को हिरासत में ले जेल भेज दिया जाएगा।