पहाड़पुर चकला से लेकर पुरानी बाजार-भौरा चौक तक कष्यमय हो गया है राहगीरों की जिंदगी

दो सांसदों वाले इस अनुमंडल में विभिन्न सड़कों की स्थिति ऐसी की खुद पर होता शर्म

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : यू तो बिहार में बहार है नीतीशे सरकार है। अपराध की घटना में अपराधियों की बहार के साथ विकास के नाम पर भी यहां बहार है। सहरसा जिले के अधिकांश सड़कों की दयनीय किसी से अब छुपी नहीं है।

इसी अधिकांश सड़क में एक सड़क है सिमरी बख्तियारपुर का हर्ट कहें जाने वाले पहाड़पुर चकला टोला से लेकर रानीबाग मुख्य बाजार से होते हुए पुरानी बाजार के रास्ते भौरा चौक तक जाने वाली सड़क। सड़क की हालत बयां करने से पहले आपको थोड़ा वर्तमान खबर के संबंध में जानकारी दे दूं।

ये भी पढ़ें : जर्जर रानीबाग एनएच को लेकर चार घंटे तक सड़क जाम

पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने इस सड़क की दुर्दशा को लेकर एक पत्र जिलाधिकारी सहरसा को लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने इस ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए इस पर कार्य शुरू करवाने की दिशा में जल्द ठोस पहल करने का आग्रह किया है।

हमारी जब रितेश रंजन से इस विषय पर हुई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह बड़े दुःख की बात है कि यहां से दो बड़े नेता देश स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हैं आज हाल यह है कि यहां मुख्य बाजार में चलने लायक सड़क तक नशीब नहीं है।

ये भी पढ़ें : साढ़े तीन किमी बनेगी एनएच रंगिनियां बायपास सड़क

उन्होंने कहा कि आज करीब तीन चार माह से सुन रहे हैं अब सड़क का काम शुरू हो जाएगा लेकिन बरसात आ चुकी है कब यह काम शुरू होगा कोई नहीं जानता। अगर अब काम भी शुरू होगा तो उसकी गुणवत्ता कैसी होगी यह किसे नहीं पता। फिर एक बार इस सड़क पर चलने वाले लोगों को भर बरसात हिचकोले खाने पड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि इस ओर ठोस पहल शुरू कर दिया है, डीएम मैडम से बात हुई है जल्द अगर कोई कारगर काम शुरू नहीं हुआ तो उग्र आन्दोलन शुरू कर देंगे।

ये भी पढ़ें : एनएच बायपास भूमि अधिग्रहण के विरोध में एक जुट हुए किसान, संघर्ष समिति गठित

अब थोड़ा इस सड़क के संबंध में जान लें यू यह एनएच 107 है जिसका नामकरण एनएच 327 ई हो गया। चुंकि इस सड़क का अभी विस्तारीकरण हो रहा है तो रानीबाग बाजार व पुरानी बाजार ड्योडी(वर्तमान सांसद की हवेली) के समीप भी विस्तार होता व रानीबाग में रेलवे पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जाता।

इसलिए इस सड़क को रंगिनिया पेट्रोल पंप के समीप से वायपास दे दिया गया जो आगे चलक भौरा चौक के समीप पुनः सड़क मार्ग में मिल जाएगा। जब एनएच में बायपास की बात बन गई तो इस सड़क के दिन दुर्दिन हो गए। आज स्थिति यह है कि एक बार अगर चले गए तो उपर वाले का शुक्र अदा कर लिजियेगा।