प्रगति क्लासेज़ सहरसा के सौजन्य से निशुल्क शिक्षा केन्द्र की हुई शुरुआत
सहरसा : जब तक समाज के प्रत्येक वर्ग शिक्षित नहीं होगा तब तक समाज का समुचित विकास संभव नहीं है। आज भी महादलित समाज शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में काफी पिछड़ा हुआ है।
इसी सब बातों को ध्यान में रखते हुए कोशी में अपनी एक अलग पहचान बना चुके सहरसा जिला मुख्यालय के रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित प्रगति क्लासेज के सौजन्य से महिषी प्रखंड के मैना महादलित टोला में निशुल्क शिक्षा केन्द्र की शुरुआत की गई है।
ये भी पढ़ें : JEE main 2019 Results: सहरसा प्रगति क्लासेज के छात्रों का जलवा बरकरार
इस केन्द्र में चालिस बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है जिसमें में शिक्षक अपना योगदान दिए हैं। शनिवार को केन्द्र की शुरुआत के साथ बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।
प्रगति क्लासेज के संस्थापक नंदन कुमार ने कहा कि निःशुल्क शिक्षा केन्द्र में उपस्थित बच्चों के खुशी को देख अपार उर्जा मिलती है। समाज के शैक्षणिक उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रहता हूं। नंदन कहते है कि शिक्षित समाज का समुचित विकास होता है।
सभी शिक्षकों को जरूरतमंद व प्रतिभावान बच्चों को मुफ्त में पढ़ाना चाहिए। इससे ना केवल खुशी मिलती है, बल्कि आत्म संतुष्टि भी प्राप्त होती है। शिक्षा केवल ज्ञान ही नहीं परोपकार की भाषा की भी सिखा देती है।
ये भी पढ़ें : bihar board 12th result : प्रगति क्लासेज के विश्वजीत बने कोशी प्रमंडलीय टॉपर
प्रगति क्लासेज कई साल से गरीब जरूरतमंद छात्रों के बीच शिक्षा का दीप जला रहा हैं। आज जहां शिक्षा का बाजारीकरण हो गया है इस दौर में भी प्रगति क्लासेज छात्रों को नि:शुल्क पढ़ाने का काम कर रही है।
अपने मिशन के बारे में कहते हैं कि अभी मैना महादलित टोला में निःशुल्क शिक्षा एवं पाठ्य सामग्री का वितरण कर शिक्षा का माहौल बना रहे हैं लेकिन इसे पचास गांवों तक ले जाने की तमन्ना है। इस काम में और लोगों के आने की आवश्यकता है।
इस मौके पर निःशुल्क शिक्षा दान में प्रगति क्लासेज के संस्थापक नंदन कुमार के साथ को फाउंडर ई विजय भुषण पथिक, ई आनंद कुमार, सुरेन्द्र यादव, शंकर सादा, राम विलास सादा सहित अन्य ग्रामीण का सहयोग मिल रहा है ।