बनमा-ईटहरी प्रखंड के सरबेला गांव का मामला
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले में इन दिनों सोसल साइट फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट कर समाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है।
सोनवर्षा राज की घटना के बाद बनमा-ईटहरी प्रखंड में भी कुछ इसी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर लोगों में आक्रोश पनप गया। हालांकि सहरसा एसपी राकेश कुमार की सुझबुझ व सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ व डीएसपी की तत्परता से मामला तुल पकड़ने से पहले शांत हो गया।
ये भी पढ़ें : फेसबुक पोस्ट पर इस युवक को कमेंट करना पड़ा महंगा, एनएच जाम, मामला दर्ज
समाज में घर्म के कुछ तथाकथित ठीकेदारों द्वारा हाल के दिनों में इस प्रकार की पोस्ट करके सामाजिक भाई चारे को जो बिगाड़ने की मंशा पालते हैं उसे प्रशासनिक पहल व समाजिक भाई चारा सफल नहीं होने देगा।
ताज़ा कुछ इसी प्रकार का मामला बनमा-ईटहरी प्रखंड के सरबेला गांव में देखने को मिला। जेई से सेवानिवृत्त एक व्यक्ति ने एक आपत्तिजनक जनक पोस्ट सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से नीजी आईडी से पोस्ट कर दिया। बैकग्राउंड वालपेपर पर लिखी गई पोस्ट उसी गांव के कुछ लोगों अपत्ति हुई।
ये भी पढ़ें : सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है एक पूर्व बीडीओ पति का नवपदस्थापित बीडीओ पत्नी के नाम मार्मिक संदेश
बस क्या था कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर इस पोस्ट को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात कह मामले को तुल देने की कोशिश शुरू हो गई। जैसे ही मामले की जानकारी रविवार की देर शाम पुलिस प्रशासन को हुई। कार्रवाई की बात कह मामले को शांत कराने की कोशिश शुरू की गई।
एसडीओ वीरेन्द्र कुमार, एसडीपीओ मृदुला कुमारी, इंस्पेक्टर राजेश्वर सिंह सहित चार थानो सोनवर्षाराज, काशनगर, सलखुआ एवं बनमा ओपी की पुलिस ने सरबेला गांव में कैंप कर आक्रोशित लोगों को कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए समझाने बुझाने की प्रयास कर मामला को शांत कराया।
ये भी पढ़ें : फेसबुक पर हुआ प्यार,अब शादी से कर रहा इंकार, युवती ने लगाई पुलिस से गुहार
वहीं पुलिस ने आपत्ति करने वाले लोगों के लिखित शिकायत पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं ऐतियात के तौर पर सोमवार को पुलिस प्रशासन दिन भर गांव सहित ओपी क्षेत्र में मुस्तैद नजर आई।