कमेंट से आक्रोशित लोगों ने किया टायर जला एनएच जाम

आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक की कर रहें थे गिरफ्तारी की मांग, डीएसपी, थानाध्यक्ष के आश्वासन पर हटा जाम

युवक पर बख्तियारपुर थाना में लिखित शिकायत पर हुआ मामला दर्ज

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

प्रखंड के नगर पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत एनएच 107 पर स्थित रानीबाग मस्जिद चौक को बुधवार देर शाम ग्रामीणों ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से आक्रोशित लोगों ने जाम कर जमकर हंगामा मचाया।

जामकर रहे लोगों की सिर्फ एक मांग थी कि उस स्थानिय युवक को पुलिस अबिलंव गिरफ्तार करें जिसने ऐसा कमेन्ट किया है।

जाम की सुचना पर डीएसपी अजय नारायण यादव, इन्स्पेक्टर सत्य नारायण राय, थानाध्यक्ष रनवीर कुमार दलबल के साथ जाम स्थल पहुंच मामले से रू-ब-रू होते हुए जाम कर रहें लोगों से वार्ता कर लिखित शिकायत मांग करते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

पदाधिकारियों के आश्वासन पर स्थानिय जनप्रतिनिधि मो हस्सान आलम,नप अध्यक्ष प्रतिनिधि मो मोजाहिर आलम, हाफिज मुमताज रहमानी,राजद प्रखंड अध्यक्ष हेलाल अशरफ, सैयद मन्नान अशरफ सहित अन्य लोगों ने सड़क से जाम हटवा यातायात शुरू करवायेंगे।

घटना के संबंध में जाम कर रहें लोगों ने बताया कि गत दिनों एक फेसबुक पोस्ट पर नगर पंचायत क्षेत्र के भट्ठा टोला निवासी राजा ऋषिदेव नाम के आई डी से जातिगत भावना को आहत करने वाली एक अभद्र टिप्पणी की गई थी इसी टिप्पणी को लेकर स्थानिय लोगों में आक्रोश पनप जाने के बाद उस युवक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।

वही घटना के संबंध में डीएसपी अजय नारायण यादव ने बताया कि जाम कर रहें स्थानिय लोगों के अलावे मो अशफाक,मो इकबाल उद्दीन,नूर रजा, चांद नवाब के द्वारा लिखित शिकायत करने पर राजा ऋषिदेव के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अग्रतर कार्यवाही कर रही है।