बनमा ईटहरी के लक्ष्मीनियां पीडब्लूडी रोड से मुरली चौक तक बनाए जा रहे सड़क
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सहरसा जिले के बनमा ईटहरी में विकास का कार्य तो हो रहा है लेकिन विकास कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं होता है जिसकी वजह से आए दिन ग्रामीण रोष व्यक्त करते हैं लेकिन विभागीय खानापूर्ति कर फिर ढांक के तीन पात वाली बात हो जाती है।
ताज़ा मामला इसी प्रखंड के लक्ष्मीनियां पीडब्ल्यूडी रोड से मुरली चौक तक निर्माणाधीन सड़क मार्ग में सामने आई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से लगभग 7.26 किलोमीटर सड़क निर्माण किया जा रहा है। जिसकी प्राक्कलित राशि 5 करोड़ 12 लाख 64 हजार 430 रूपया है।
ये भी पढ़ें : पुल व सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर दुसरी बार ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
पैकेज संख्या बीआर-29 आर-68 मां ज्वाला इन्टरप्राईजेज तिवारी टोला सहरसा के द्वारा निर्माणाधीन इस सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। प्राक्कलन की धज्जियां उड़ाते हुए निर्माण किया जा रहा है। सड़क में मिट्टी भराई का कम किए जाने की बात कही जा रही है।
रविवार को स्थानीय ग्रामीण महारस गांव निवासी ग्रामीण पूर्व मुखिया महेंद्र सिंह, चन्देशरी ठाकुर, चन्देशरी प्रसाद वर्मा, चन्देशरी सिंह, सीतल सिंह, मो इरफान, मो जब्बार, नितेश कुमार सिंह, रंजीत सिंह कुशवाहा, कौशल कुमार, संदीप कुमार, रोशन कुमार, भूषण कुमार आदि ने घटिया निर्माण पर रोष व्यक्त करते हुए जांच की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें : जब मांगी आरटीआई से सूचना तो सड़क ढ़लाई कार्य किया शुरू, घटिया निर्माण की शिकायत
ग्रामीणों का कहना है कि सुशासन बाबू के शासन में विकास तो हो रहा है लेकिन विकास के नाम पर लूट की छूट है। विभागीय मिलीभगत से विकास में गुणवत्ता का अभाव साफ नजर आ रहा है लेकिन देखने वाला कोई नहीं है। अगर कोई वरीय अधिकारी यहां आ कर निर्माण कार्य देखे तो सच्चाई सामने आ जाएगी।
यहां बताते चलें कि इसी प्रखंड क्षेत्र में पुलिया व सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया था जिसके बाद विभागीय अधिकारियों की नींद खुली जांच हुआ लेकिन प्राक्कलन का रोना रो मामला को रफा दफा कर दिया गया।