- सहरसा जिला खनन पदाधिकारी ने अवैध खनन पर खुद की बड़ी कार्रवाई
बड़े पैमाने पर जिले भर के लोकल बालू घाटों से होता है बालू का अवैध खनन
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) जिले भर के विभिन्न लोकल बालू घाटों पर रोक के बावजूद लोकल बालू का बड़े पैमाने पर अवैध खनन व बिक्री हो रहा है।
मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारी ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ट्रेक्टर को सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 पर विभिन्न स्थानों से जप्त किया है वहीं चालक व मालिक पर मामला दर्ज किया गया। साथ ही रोक के बालू घाट के संवेदक व उसके सहयोगी द्वारा अवैध खनन कर बिक्री किए जाने को मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें : तुलसियाही घाट पर रोक के बावजूद दिन के उजाले में हो रहा लोकल बालू का खनन
सहरसा जिला खनन पदाधिकारी आलोक कुमार द्वारा दर्ज बख्तियारपुर थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि छापेमारी के दौरान तुलसियाही एवं डुमरी घाट से बालू का उठाव कर ले जा रहे ट्रेक्टर को जब्त किया गया है। जो कि रानीबाग एवं पहाड़पुर से ट्रेक्टर को जब्त किया गया है।
जब्त की गई ट्रेक्टरों में पहला बिना नंबर की लाल रंग की मैसी ट्रेक्टर 241 डीआई, जिसके चालक सोनवर्षा थाना के नवटोलिया निवासी हरिचन्द्र यादव, दूसरा बीआर 19 जीए 3071, जिसके चालक दीपक कुमार, तीसरा बीआर 19 जीए 3116, चालक सलखुआ थाना क्षेत्र के अमित कुमार एवं चौथा ट्रेक्टर बीआर 34 जी 4095 चालक खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र के सोनवर्षा घाट निवासी पंकज कुमार है।
ये भी पढ़ें : जिले में हो रहा है लोकल बालू का अबैध खनन, संवेदक ने लगाई रोक की गुहार
इसके अलावा खनन पदाधिकारी ने जिले के संपूर्ण बालू घाटो के संवेदक बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटौनी पंचायत अंतर्गत तुलसियाही गांव निवासी भादो साह के पुत्र चंदन कुमार एवं इनके सहयोगी भाई लक्ष्मण कुमार पर भी प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।
इस बावत थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
यहां बताते चलें कि सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में कई लोकल बालू घाट है जहां से लोकल बालू का खनन होता है जिनमें सबसे अधिक तुलसियाही घाट से लोकल बालू का उठाव होता है।
ये भी पढ़ें : अबैध लोकल बालू लदी चार ट्रेक्टर चालक सहित जप्त,ड्राईवर गया जेल
इस घाट से दिन के उजाले पर बड़े पैमाने पर लोकल बालू का अवैध खनन बदस्तूर चलता है। चुंकि संवेदक का घर भी इस घाट के गांव में हैं। वह अपने संरक्षण में अवैध खनन को अंजाम देते रहते हैं।
ब्रजेश की बात समय समय पर लोकल बालू का अवैध खनन की खबर से प्रशासन सहित जनता को जागरूक करने का काम बखूबी करता है लेकिन इसके बावजूद अवैध खनन चलता रहता है।
ये भी पढ़ें : खुलासा : खाना में नींद की गोली खिला पत्नी ने ही प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या
अवैध खनन में शामिल बालू माफियाओं पर एक दिनी कार्रवाई से कुछ नहीं होगा। जानकारों की मानें तो अवैध खनन से प्राप्त होने वाली मोटी रकम की आड़ में ये बालू माफिया इतनी सी कार्रवाई से मानने वाले नहीं हैं।
जरूर है कि विभिन्न घाटों पर चौकिदार नियुक्ति के साथ लोकल थाना लगातार गस्ती कर कड़ी सख्ती करेंगे तभी ये बालू माफिया अवैध खनन से परहेज़ करेंगे। नहीं तो ये अवैध खनन यू ही बदस्तूर चलता रहेगा।