अबैध खनन वाले बालू घाट पर पुलिस बल तैनाती की गई मांग


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।


जिले में लोकल बालू का अबैध खनन धड़क्कले से जारी है खुले आम बालू माफिया दिन के उजाले में घाट से बालू निकाशी कर बेच रहे हैं।

अबैध रूप से हो रहे खनन पर रोक लगाने की गुहार संबेदक ने जिला प्रशासन से लगाते हुए एक पत्र प्रेषित किया है। दिए गए आवेदन में सबसे अधिक लोकल बालू का अबैध खनन सौरबाजार थाना क्षेत्र के बिशनपुर घाट से होने की बात कही गई है।

संवेदक सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के भटौनी पंचायत के तुलसियाही निवासी भादो साह के पुत्र चंदन कुमार ने बताया कि विशनपुर घाट पर अबैध बालू माफिया पुरी तरह सक्रिय हैं रात के अंधेरे के साथ दिन के उजाले में यह काम करते हैं। हमलोग स्थानिय प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हैं लेकिन उस स्तर पर मदद नहीं मिल पा रही है। 

संवेदक ने कहा कि विशनपुर घाट पर पुलिस बल की तैनाती की जाए ताकि अबैध खनन रोका जा सके। इस संबंध में पतरघट ओपी पुलिस से पुछे जाने पर बताया कि इस संबंध में किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। अवैध खनन के संबंध में बताया कि जांच की जाएगी दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।