- आर्मी जवान द्वारा अपने जमीन पर बनाए जा रहे मकान को विपक्षी ने रोका
जवान के पिता ने ओपी में आवेदन देकर लगाया न्याय की गुहार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) एक देश का सच्चा सपूत सेना की वर्दी पहनकर -20 डिग्री तापमान में रह कर हमको और हमारे देश की रक्षा करता है जब वह देश के लिए शहीद हो जाता है यह समाज उनके सम्मान में एक पैर पर खड़ा हो जाता है।
लेकिन जब वही जबान हमारे समाज में कोई अपना घर मकान बनाता है तो उसे ऐन प्रकार से तंग तबाह करता है वह भी स्थानिय पुलिस प्रशासन की चक्कर काट परेशान हो जाता है। आखिर ऐसे देश के सपूत के साथ हमारा समाज क्यों करता है।
ये भी पढ़ें : इन दो नेताओं को छोड़ दें तो किसी को दोबारा खगड़िया की जनता ने नहीं बनाया M.P
ताज़ा मामला ऐसे ही एक आर्मी जवान का सामने आया है। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके में तैनात अबोध कुमार व उसके परिवार के साथ किया जा रहा है। 305 आटर्ली रेजिडेंट का यह जवान 40 दिनों की छुट्टी पर घर आया हुआ है छुट्टी पर अपने खाली जमीन पर मिट्टी भराई करवा जब बांस बल्ला का फूस का मकान तैयार करवा रहा था कि अचानक उनके ही कुछ ग्रामीण जमीन को विवादित बता काम रूकवा दिया है।
अब हैरान परेशान जवान परिवार सहित थाने व पुलिस का चक्कर लगा रहा है। पुलिस अब तक कार्रवाई के नाम पर मामले की जांच करने की बात कह अपना दाईत्व से पल्ला झाड़ रहा है।
ये भी पढ़ें :श्रीनगर आतंकी हमले में सहरसा का एक जवान हुआ शहीद
क्या है पुरा मामला : सहरसा जिले के बनमा-ईटहरी ओपी क्षेत्र के सुरेशान गांव में एक आर्मी जवान द्वारा अपने जमीन पर निर्माणाधीन मकान को वहां के ही ग्रामीणों ने अपनी हिस्सेदारी की जमीन बता काम करने से मना कर दिया।
इस संबंध में आर्मी जवान अबोध कुमार के पिता शालिन्द्र यादव ने बनमा ओपी में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। ओपी को दिए आवेदन में कहा गया है कि एक माह पहले से अपने केवाला द्वारा वर्षों पूर्व खरीदगी जमीन पर मिट्टी भरा कर बांस बल्ला का भूस का मकान निर्माण करवा रहा था।
ये भी पढ़ें : विंग कमान्डर अभिनंदन की वतन वापसी पर जाप ने निकाला अभिनंदन यात्रा
बुधवार को गांव के ही मुन्ना उर्फ माणिक चन्द्र, राजकिशोर यादव, शंकर यादव, देवेन्द्र यादव, राणा यादव एवं सुदीप यादव सहित अन्य लोग कार्य स्थल पर पहुंच जबरन निर्माण कार्य रूकवा दिया।
वही रात में कार्य स्थल पर रखे टाट, बास बल्ली सहित अन्य सामानों को गायब करा दिया गया। वही ओपी पुलिस ने सुबह कार्य स्थल पर पहुंच पुरे मामले की जानकारी ली है। वही इस संबंध में ओपी अध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि पुरे मामले की छानबीन की जा रही है। दोनों पक्षों का कागजात की मांग की गई है।