गुरुवार को शव गांव पहुंचने की संभावना, परिजनों में शोक
सहरसा/ सिमरी बख्तियारपुर :-
बिहार के सहरसा का लाल पाकिस्तान द्वारा कराये जा रहें आतंकी हमले का ताजा शिकार हो गया है। श्रीनगर में हुई ताजा आतंकी हमले में वह वीर सपूत वीर गति को प्राप्त हो गया। अगले वर्ष वह सेवानिवृत्त होने वाले थे।
जिले के नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र स्थित ब्राह्मण टोला निवासी हीराकांत झा बुधवार को श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गये। वे सेवा के आखिरी पड़ाव में थे। श्रीनगर में 392 मिडियम रेजीमेंट में जेसीओ पद पर कार्यरत हीराकांत 2019 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। उनकी मां, पत्नी व दो बेटे हैं।उनके पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। बड़े भाई भगवान झा भी सेना के जवान थे। अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
हीराकांत झा के शहीद होने की खबर सुनकर प्रखंड सहित जिले में मातम का माहौल है। आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। गुरुवार को शव गांव पहुंचने की बात कही जा रही है।