ओमेगा डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग दो सौ लोगों की हुई फ्री चेकअप
सिलीगुड़ी से हमारे सहयोगी संवाददाता की रिपोर्ट :-

देश में बढ़ते शुगर व ब्लडप्रेशर के शिकार हो रहे लोगों को देखते हुए देश के जानी मानी स्वयं सेवी संस्था “प्रगति” इस दिशा में समाज में जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है। 
रविवार को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी वार्ड नं पांच संतोषी नगर में शुगर व बीपी कैंप का आयोजन कर फ्री में जांच की गई। 
संस्था के अनुप तिवारी, संतोष कुमार प्रसाद व विजय सिंह ने बताया कि इस शिविर में करीब दो सौ लोगों के बीपी व शुगर की जांच ओमेगा डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से किया गया है। आगे भी इस तरह के और शिविर लगाये जायेंगे।

संस्था के अमित कुमार ने बताया कि प्रगति एक सामाजिक क्रांति सिलीगुड़ी की प्रमुख सामाजिक संस्थाओं में एक हैं।जो बीते चार वर्षों से जरूरत मंद लोगों की मदद करती आ रही है। यह संस्था मुख्यत: शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता लाने का काम कर रही है।

इस मौके पर मनीष कुमार,दीपक गुप्ता, रमेश भगत, पंकज ठाकुर, राजेश दास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
संस्था को जानने के लिए नीचे क्लिक करें :-
https://www.facebook.com/pragatiesk
Pragatiesk@gmail.com
Watsapp +919832072855