पर्यावरण की दृष्टिकोण से आधुनिक वाहन की है जरूरत : हस्सान आलम
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के रंगिनियां पेट्रोल पंप से पश्चिम टीवीएस कंपनी का ऑटो जोन थ्री-ह्वीलर के शो-रूम एवं सर्विस सेंटर का नगर सभापति प्रतिनिधि मो. हस्सान आलम व उपसभापति प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की, जेडीयू नेता ललन यादव, पूर्व मुखिया लक्ष्मी यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों ने फीता काट उद्घाटन किया।
इस मौके पर सभापति प्रतिनिधि ने कहा कि आज के आधुनिक युग में पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी हो गया है ऐसे में सीएनजी व एलपीजी वाहन सड़क की जरूरत हो गया है। अब अपने शहर में भी ऐसे वाहन के शो-रूम के आ जाने से गाड़ी खरीदने के लिए बड़े शहर की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
वहीं उपसभापति प्रतिनिधि ने कहा कि हमारे नगर क्षेत्र में भी एक से बढ़कर एक कंपनी का शो-रूम खुल रहा है जो खुशी की बात है। थ्री-ह्वीलर गाड़ी आज शहर की यातायात व्यवस्था का एक अहम हिस्सा हो गया है ऐसे वाहन के शहर में संचालन से यात्रियों को यात्रा में काफी कम दामों में यात्रा का सुखद अनुभव कराएंगी।
शो-रूम के प्रोपराइटर संतोष कुमार व निरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां टीवीएस कंपनी का डुरा मैक्स, डीलक्स ई सहित सभी मॉडल का थ्री-ह्वीलर गाड़ी उपलब्ध है। कंपनी दो साल का वारंटी, 8 फ्री मेनटेनेंस सर्विस, एक साल का ऑन रोड सर्विस उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही कोई भी थ्री-ह्वीलर व बैट्री रिक्सा से एक्सचेंज की सुविधा उपलब्ध है। न्यूनतम डाउन पेमेंट पर आकर्षक ऑफर के साथ गाड़ी उपलब्ध है।
इस मौके पर निर्दोष यादव, विरेन्द्र यादव, अमित कुमार, बेचन राम, रितेश यादव, शैलेंद्र यादव, बालेश्वर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।