एसडीपीओ आवास पर स्थापित प्रतिमा का किया गया विसर्जन
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 रंगिनियां स्थित सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ के आवास पर चल रहे तीन दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन मंगलवार को श्री गणेश पूजन एवं मूर्ति विसर्जन के साथ हो गया। मंगलवार सुबह श्री गणेश जी की विधिवत पूजन व आरती के बाद क्षमा याचना के साथ आह्वानित, पूजित देवी देवताओं को स्वस्थान विदा दी गई।
वही एसडीपीओ आवास से चार चक्का वाहन से रानीबाग, मालगोदाम रोड, स्टेशन चौक, मल्लिक टोला होते हुए नगर परिषद के हाई स्कूल के समीप स्थित मुख्य पोखर में मुर्ति विधिवत विषर्जित किया गया। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया.. के जयकारे से पूरा नप क्षेत्र भक्तिमय माहौल में बदल गया। श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश से अगले बरस जल्दी आने की कामना की।
इस मौके पर काफी संख्या में महिला एवं पुरूष श्रद्धलु मौजूद रहे। वहीं देर शाम भंडारे (भोज) का आयोजन किया गया। जिसमें सहरसा एसपी हिमांशु सहित जिले भर के पुलिस पदाधिकारी व गणमान्य लोग शामिल हुए।
चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा : गणपति बप्पा मोरया के साथ गणेश पुजा शुरू, निकली भव्य शोभायात्रा