डाक-बंगला चौराहा से पुरानी बाजार के बीच सड़क में नहीं होता पानी छिड़काव
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर परिषद क्षेत्र के डाक बंगला चौराह से लेकर पुरानी बाजार तीन मुहानी तक निर्माणाधीन एसएच 95 में सड़क में पानी छिड़काव नहीं होने उड़ रही धूल को लेकर दर्जनों युवाओं ने सड़क पर उतर विरोध जताया।
विरोध कर रहे युवकों ने कहा कि यह सड़क मार्ग शहर का काफी व्यस्तम सड़क मार्ग है। जो बलवाहाट व सहरसा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में से एक है। इस सड़क मार्ग पर दिन भर बड़ी छोटी वाहनों का आना जाना लगा रहता है। सड़क निर्माण कार्य मे लगी गाड़ियां भी इसी सड़क मार्ग से प्रतिदिन आती जाती है। जिसके कारण सड़क से निकलने वाले धूलकण से आसपास के लोगों को परेशानी बढ़ गई है।
रिक्की जायसवाल, छोटू जायसवाल, छोटू मोदी, बंटी गुप्ता, गौतम कुमार, गुड्डू आलम, प्रवेज आलम, रिशु कुमार, गोरी शंकर साह, प्रिय ठाकुर, देव साह आदि ने बताया कि वाहनों के आने जाने से सड़क पर जमा गिट्टी छीटक कर कई लोगों लगी है। जिससे लोग मामूली रूप से जख्मी भी हुए है। ना तो सड़क निर्माण कंपनी प्रत्येक दिन पानी का ही छिड़काव करता है ना ही पूर्ण निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।