बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने एनएच बायपास पर घटना को दिया अंजाम
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन एनएच 107 बायपास के पुरानी बाजार से भौरा चौक के बीच एक पुलिया के समीप सोमवार सुबह करीब 8 बजे घर से सहरसा न्यायालय के लिए अपने भतीजे के साथ बाइक पर सवार होकर सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे एक अधिवक्ता को बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोलियों से भून मौत के घाट उतार दिया।
मृतक अधिवक्ता की पहचान बलवाहाट थाना क्षेत्र के सोनपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 13 बरियारपुर पश्चिमी निवासी दुलारचंद शर्मा के रूप में की गई है। मृतक सहरसा न्यायालय में वकालत करते थे जो नित्य दिन की भांति अपने घर भतीजे के साथ बाइक पर सवार होकर सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जाते थे। प्रथम दृष्टया घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
घटना के संबंध में अधिवक्ता के साथ बाइक पर चल रहे भतिजा कबीन्द्र कुमार ने बताया कि वह नित्य दिन की भांति अपने चाचा को लेकर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन छोड़ने आ रहें थे। भौरा चौक के समीप पहुंचने पर पुरानी बाजार के आगे सड़क पर ट्रक का जाम व उड़ रही धूल की वजह से बाइक लेकर निर्माणाधीन एनएच 107 बायपास के रास्ते पुरानी बाजार होते हुए स्टेशन के लिए निकले।
जैसे ही वह सहरसा जाने वाले सड़क मार्ग में पहुंचने से पहले एक पुलिया के पास पहुंचे तो पीछे से एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश गाड़ी को ओवरटेक कर रोक उसे गाड़ी से उतर भाग जाने को कहते हुए चाचा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जब वह गोली नहीं मारने की बात कही तो उसे भी गोली मारने की बात कहने पर वह वहां से भाग कुछ दूरी पर जाकर गिरकर कुछ देर के लिए बेहौश हो गया।
वहीं उसके बाद सभी बदमाश वहां से फरार हो गया। गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोगों के आने के बाद उसे उठाया उसके बाद घटना की सूचना घर वालों को देते हुए स्थानीय कुछ लोगों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी चाचा दुलारचंद शर्मा को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने इलाज उपरांत बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं दूसरी ओर गोली मारने की घटना बाद बख्तियारपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए सहरसा से पहुंची एफएसएल की टीम घटनास्थल की घेराबंदी कर वहां से गोली का पीतल का पेंदी टाइप खोखा बरामद किया।
वहीं पूरे मामले पर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर से पुछे जाने पर बताया कि पूरानी रंजिश के कारण बदमाशों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों की पहचान कर ली गई है। बदमाशों के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द बदमाश सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।