बलवाहाट के गोपालपुर गांव में गत दिनों रिटायर्ड दफादार की हुई थी हत्या
  • आरोपी पक्ष के गुड़िया देवी ने डीएसपी सहित अन्य अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी अन्तर्गत गोपालपुर गांव में गत दिनों गला मड़ोर कर हुई महेंद्र यादव नामक रिटायर्ड दफादार हत्या मामले में आरोपी पक्ष की एक महिला मोहन यादव की पत्नी गुड़िया देवी ने पुलिस पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

आवेदिका ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर व बलवाहाट ओपीध्यक्ष को दिए आवेदन में कहीं है कि गोपालपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त दफादार 70 वर्षीय महेंद्र यादव की स्वभाविक मौत हुई जो कई गंभीर बिमारी से ग्रस्त था। लेकिन उसकी मौत को हत्या बता मृतक के पुत्र सुशील यादव ने संजय यादव, मिथिलेश यादव, बुच्ची यादव सहित परिवार के कई महिलाओं सहित 13 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करा दी।

जबकि मृतक महेंद्र यादव के भतीजा सौरव कुमार करीब एक साल पहले अप्रैल 2022 में ही परिवार के एक नाबालिग लड़की सिंकी कुमारी का अपहरण कर लिया था। पुलिस व समाजिक दवाब के बाद अपहृत को न्यायालय में पेश कर दिया गया। इस संबंध में बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 144/22 न्यायालय में लंबित है।

 

पुनः इसी माह के 2 मई को मृतक के भतीजा सौरव कुमार दुबारा सिंकी कुमारी का अपहरण कर लिया। इस संबंध में पुनः बलवाहाट ओपी में केस संख्या 252/23 अपहृत की मां ने दर्ज कराया। 18 मई को महेंद्र यादव की मौत बाद अपहृत लड़की को महिला थाना सहरसा में उपस्थित करा दिया।

अपहरण बाद जब सिंकी कुमारी महिला थाना में उपस्थित हुई तो उन्होंने महिला थानाध्यक्ष के समक्ष 161 व न्यायालय में 164 के बयान यह कबुल की कि उसका अपहरण सुशील यादव के भाई अनिल यादव के पुत्र सौरव कुमार ने किया था।

उपरोक्त घटना को लेकर ही महेंद्र यादव के स्वभाविक मौत को हत्या में तब्दील करवा मामले में परिवार के 13 लोगों को सम्मिलित कर तंग तबाह किया जा रहा है। हत्यारोपी हो जाने के बाद परिवार के सभी लोग घर से बाहर हो गए हैं जिसका लाभ लेकर महेंद्र यादव के परिजन अचल संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

इस संबंध में बख्तियारपुर सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार से पुछे जाने पर बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है अग्रतर कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया गया। पुलिस अनुसंधान चल रहा है।

यहां बतातें चले कि कनरिया ओपी में पदस्थापित चौकीदार सुशील कुमार के पिता सेवानिवृत्त दफादार महेंद्र यादव की हत्या गला मड़ोर कर कर दिए जाने का केस पुत्र सुशील कुमार के द्वारा दर्ज कराया गया। जिसमें गोपालपुर गांव निवासी बधवा के पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश यादव, संजय यादव, बुच्ची यादव सहित 13 लोगों को हत्या का नामजद आरोपी बनाते हुए केस दर्ज कराया था।

चलते चलते ये भी पढ़ें : सहरसा के गोपालपुर में रिटायर्ड दफादार की गला मड़ोर हत्या