सिटानाबाद में आयोजित सात दिवसीय NICC चैलेंजर ट्रॉफी का हुआ समापन
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के सिटानाबाद खेल मैदान में आयोजित सात दिवसीय एनआईसीसी चैलेंजर ट्रॉफी पर सुपौल की टीम ने मुंगेर टीम को 73 रन से हरा ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। वहीं विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों के द्वारा ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही टुनामेंट का समापन हो गया।
इससे पूर्व फाइन मैच सुपौल व मुंगेर टीम के बीच खेला गया। मुंगेर के कप्तान बुन्नु ने टास जीतकर कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। सुपौल के कप्तान अफरोज आलम की 26 गेंदों पर 58 रनों की शानदार पारी की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
ये भी पढ़ें : सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन, मुखिया ने किया उद्घाटन
193 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम 11.3 ओवर में 120 रन पर आल आउट हो गई। मुंगेर टीम की पारी बिखेरने में सुपौल के कप्तान अफरोज की भूमिका अहम रही। उसने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इस प्रकार सुपौल की टीम 73 रनों से जीत दर्ज कर कप पर कब्जा जमा लिया।
मैन आफ द मैच का अवॉर्ड सुपौल के कप्तान अफरोज आलम को दिया गया। उसे नगद 21 सौ रुपये एवं ट्रॉफी दिया गया। मैन आफ द सीरीज का खिताब बिट्टू आलम को दिया गया। जिसे 26 सौ रुपए नगद एव ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। वहीं बेहतरीन बल्लेबाज को 21 सौ व ट्राफी। बेस्ट गेंदबाज को 11 सौ नगद राशि, बेस्ट फील्डर को 11 सौ की नगद राशि और एक शानदार कप प्रदान किया गया।
यें भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : चकमका ने चौराही को हराकर कप पर जमाया कब्जा
पुरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ अंपायर की भूमिका में नीलू भटनागर और मास्टर मुदस्सीर जबकि उद्घोषक के रूप में अब्दुर्रहीम, पप्पू मार्शल, रब्बान आलम, अशफाक अंजुम एवं गणक के तौर पर शम्स रजा खान एवं मैच रेफरी के तौर पर चाँद जोहर की भूमिका अहम रही। वहीं विजेता टीम को ₹11 हजार और एक शानदार ट्रॉफी दिया गया जबकि उप विजेता टीम को 71 सौ रुपया और एक शानदार ट्रॉफी प्रदान किया गया।
कमिटी के सभी सदस्यों को कमिटी की ओर से मेडल, तौलिया, दिवार घड़ी एवं तमाम अतिथियों को भी मेडल और शाल से सम्मानित किया गया। मौके पर सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के मुखिया सफाउद्दीन, पैक्स अध्यक्ष मो इरफ़ान खान, समिति सदस्य शकील अहमद, प्रिन्स आलम, साजिद हुसैन, आजाद आलम, सरपंच हैदर अली खान, पीआरएस दाउद अली, मास्टर अली अहमद, हारून खान, नाजिम आलम, टूर्नामेंट के अध्यक्ष यासिर अराफात, लक्की शेख, अंटोनी मार्शल, ज़फर आलम, आसिफ खान, राशीद खान, मिस्टर, मो ताज, अनवर खान, सद्दू, वकार, लल्लू, फरहान, अबु आमिर, सरफराज सहित अन्य मौजूद रहे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : रोहित ने रणजी ट्रॉफी में खड़ा किया रनों का पहाड़, 64 चौके और 6 छक्कों के साथ कूट डाले 575 रन