विभिन्न तरह के अपराधियों का थाना पुलिस से रहता है सांठगांठ : जदयू नेता चन्द्रमणि
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर में बीते दिनों हुए सीरियल फायरिंग को लेकर मंगलवार को व्यवसायियों का एक शिष्टमंडल जदयू नेता सह निवर्तमान वार्ड पार्षद चन्द्रमणि की अगुवाई में एसडीओ अनिषा सिंह से मिल गत दिनों हुई सीरियल फायरिंग सहित विभिन्न मसलों का ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर चंद्रमणि ने कहा कि बाइक सवार अपराधियों के द्वारा पुरानी बाजार स्थित रॉयल होटल और मुख्य बाजार सहित विभिन्न जगह पर फायरिंग और तोड़फोड़ की गई। जो सीसीटीवी कैमरा में कैद है परंतु स्थानीय पुलिस को जानकारी दिए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसका परिणाम यह रहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है और नगर परिषद में भय का माहौल बना हुआ है। साथ ही स्थानीय व्यवसायियों में काफी आक्रोश है।
ये भी पढ़ें : बेगुसराय की तर्ज पर सिमरी बख्तियारपुर में सीरियल फायरिंग, दशहत
उन्होंने कहा कि थाने में हर शांति समिति की बैठक में छिटपुट घटना की जानकारी पुलिस को दी जाती रही है। सभी जानकारी देने के बाद भी पुलिस प्रशासन कोई भी कार्यवाही नहीं किया जिस वजह से अपराधी का मनोबल बढ़ता जा रहा है और इस तरह के घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : सीरियल फायरिंग मामले में बीजेपी नेताओं का शिष्टमंडल एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
जदयू नेता ने कहा कि बाजार के इर्द-गिर्द खुलेआम शराब व कई तरह के नशीले पदार्थ की बिक्री होती है और सबकुछ की जानकारी प्रशासन को है। पुलिस प्रशासन को जानकारी होते हुए भी नशीले पदार्थों के धंधेबाजों पर कोई कार्यवाई ना होना प्रशासन की संलिप्ता को उजागर करता है। वही विभिन्न तरह के अपराधियों का थाना पुलिस से सांठगांठ होने के कारण घटना घटित होती है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। साथ ही कई वर्षों से रात्रि गश्ती के नाम पर खानापूर्ति की जाती है।
बीते दिनों घटना के उपरांत एक बैठक व्यवसायियों द्वारा की गई जिसमें यह मांग की गई है कि घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए। कानू टोला, हटिया गाछी, पोखर रोड, रेलवे ढाला, डीसी कॉलेज, हाईस्कूल मैदान एवं एनएच 107 ईदगाह रोड पर अपराधियों का जमावड़ा होता है। इस पर पुलिस गश्ती बढ़ाकर अंकुश लगाए। साथ ही पुलिस पिकेट दिया जाये।
ये भी पढ़ें : सीरियल फायरिंग मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों पर केस किया दर्ज
इसके अलावे बाजार में हो रहे चोरी, छीना झपटी, बाइक की चोरी जैसे कांडों पर रोक लगे और घटित मामलों में पुलिस उद्भेदन कर कठोर कार्रवाई करें। स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता के कारण घटनाएं हो रही हैं। इसलिए थाना प्रभारी को अविलंब हटाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो प्रशासन के खिलाफ संवैधानिक तरीके से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : सीरियल फायरिंग को लेकर आक्रोशित नगर वासियों ने बैठक में भरी हुंकार
इस मौके पर एस कुमार, सुशील जायसवाल, संजीव भगत, खुशीलाल भगत, संतोष मोदी, विजय कुमार उर्फ वीएस, विपिन भगत, रवीश कुमार, विवेक कुमार, आदेश गुप्ता, शिवचंद्र यादव, श्याम पोद्दार सहित अन्य मौजूद थे।
चलते चलते ये भी पढ़ें : बिहार: इस तरह भर गए अररिया की आरती के जीवन में नए रंग, जिद के आगे प्रेमी छोटू के घर वालों ने उठाया सराहनीय कदम